श्रीनगर: जिप्सी से कुचलकर पत्थरबाज की मौत पर बवाल, CRPF के खिलाफ दो FIR

श्रीनगर: जिप्सी से कुचलकर पत्थरबाज की मौत पर बवाल, CRPF के खिलाफ दो FIR
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के एक वाहन पर प्रदर्शनकारी को टक्कर मारने का आरोप है। टक्कर में घायल हुए कैसर अहमद भट (21) नाम के शख्स की मौत हो गई। इसके बाद लोगों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हुई। लोगों ने सीआरपीएफ पर पथराव किया। पूरे मामले पर पुलिस ने सीआरपीएफ के खिलाफ 2 एफआईआर दर्ज की है। श्रीनगर-बडगाम समेत कई जिलों में ऐहतियातन इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई हैं। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, शुक्रवार को श्रीनगर के फतेहकदल इलाके में रहने वाले कैसर को सीआरपीएफ के वाहन ने कथित रूप से टक्कर मार दी। नौहट्टा इलाके में भी सुरक्षाबलों के वाहन पर एक अन्य युवक को टक्कर मारने का आरोप है। दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन भट की इलाज के दौरान मौत हो गई। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर सीआरपीएफ यूनिट के खिलाफ 2 एफआईआर दर्ज की हैं। इसमें धारा 307 (हत्या की कोशिश), धारा 148 (दंगा और घातक हथियार रखना), धारा 279 (खराब तरीके से ड्राइविंग) समेत धारा 149, 152, 336 और 427 में एफआईआर दर्ज की गई है।
मंदिर-मस्जिद के बाद INS सतपुड़ा पहुंचे पीएम मोदी, जवानों से मिले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिंगापुर दौरे का आज दूसरा और आखिरी दिन है। सिंगापुर में आज पीएम मोदी ने अमेरिकी रक्षा सचिव जेम्स मैटिस से मुलाकात की। इसके बाद वह श्री मरम्मन मंदिर गए और वहां पूजा अर्चना कर पुजारी से आशीर्वाद लिया। मंदिर के बाद वह चूलिया मस्जिद पहुंचे। मेटिस से मुलाकात के पहले पीएम मोदी सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री गोह चोक तोंग से मिले। पीएम मोदी ने यहां नेवल बेस जाकर आईएनएस सतपुड़ा का मुआयना भी किया। यहां उन्होंने नौसेना के जवानों से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि पीएम मोदी ने सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूती देते हुए सिंगापुर के सबसे पुराने हिंदू मंदिर में पूजा की। उन्होंने बताया कि यह भगवान मरम्मन मंदिर 1827 में बनाया गया था।मंदिर के बाद पीएम मोदी मशहूर चूलिया मस्जिद पहुंचे। यहां उनके साथ सिंगापुर के सांस्कृतिक मंत्री ग्रेस येन भी मौजूद रहे। यह मस्जिद एक भारतीय चूलिया मुस्लिम व्यापारी ने बनवाई थी।पीएम मोदी इंडियन हेरिटेज सेंटर भी पहुंचे। यहां उन्होंने RuPay कार्ड से मधुबनी पेंटिंग खरीदी।
IND vs AFG: चोटिल साहा की जगह कार्तिक को मिल सकता है मौका
अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से बेंगलुरु में खेले जाने वाले ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिए चोटिल विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की जगह दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम में जगह मिल सकती है। सूत्रों के मुताबिक, चयन समिति इंग्लैंड दौरे को ध्यान में रखते हुए यह फैसला कर सकती है जहां कार्तिक टेस्ट टीम में भी जगह बना सकते हैं। खास बात यह है कि 2007 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर कार्तिक टेस्ट सीरीज में सफल रहे थे। एमएसके प्रसाद की अगुआई वाली चयन समिति कार्तिक को आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भी टेस्ट टीम में शामिल करने के मूड में है। कार्तिक इंग्लैंड में 2007 में टेस्ट सीरीज में आश्चर्यजनक ढंग से सफल हुए थे। उन्होंने सीरीज में तीन अर्धशतक (लॉर्ड्स पर 60, नॉटिंघम में 77 और ओवल में 91 रन) लगाए थे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
