जानिए कौन है श्रिया लोहिया जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने बालिका दिवस पर किया सम्मानित

इंडिया की पहली गर्ल्स रेसर बनी श्रिया लोहिया। 13 साल की श्रिया ने कार्टिंग रेस में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। आज बालिका दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रिया को डिजिटल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित और एक लाख रुपये की राशि भी भेंट की। श्रिया को देश की पहली युवा गर्ल्स रेसर होने का भी खिताब हासिल हुआ है।
9 साल की आयु में सीखी कार्टिंग रेस
9 साल की आयु में बेंगलुरु से कार्टिंग रेस में 4 साल का कड़ा प्रशिक्षण हासिल करने के बाद श्रिया ने वर्ष 2018 में मलेशिया और इटली से मास्टर ट्रेनिंग ली। मंडी जिले के सुंदरनगर के महादेव की रहने वाली श्रेया को खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दिया गया है। इंडिया की पहली गर्ल्स रेसर बनने के बाद श्रिया ने जेके टायर मोटर स्पोर्टस एक्स-30 चैंपियनशिप में भाग लिया और दूसरे स्थान पर रही। वहीं, बैंगलुरु में वर्ष 2019 में आयोजित एफआइए गर्ल्स ऑन ट्रैक में पहला स्थान हासिल किया। कार्टिंग रेस में श्रिया को आउटस्टैंडिंग वुमेन इन मोटर स्पोर्टस में 2018 और 2019 में दो अवार्ड भी मिल चुके हैं।
श्रिया के पिता ने बताया कि श्रिया को बचपन से ही कुछ अलग कर दिखाने का जज्बा था। इंटरनेट पर भी वो कार्टिंग रेस को देखकर उसमें भाग लेने के लिए कहती रहती थी। जिसके बाद उन्होंने बैंगलोर शिफ्ट होने का फैसला किया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
