सब्सक्राइब करें
खूबसूरत हैंडीक्राफ्ट से रू-ब-रू कराएंगे ये बाजार
ऐसे तमाम बाजार हैं जिन्होंने अपनी पहचान खुद बनाई है और आज देश-दुनिया के सबसे फेमस बाजारों में से एक हैं।
इस लेख को शेयर करें

जब भी हम किसी नई जगह या शहर में घूमने जाते हैं तो वहां की खूबसूरत जगहों के बाद बाजारों की सैर भी करने निकल पड़ते हैं।  हमारे यहां भी ऐसे तमाम बाजार हैं जिन्होंने अपनी पहचान खुद बनाई है और आज वो देश-दुनिया के सबसे बड़े और फेमस बाजारों में से एक हैं। तो आइए हम आपको कुछ खास बाजारों की सैर कराते हैं तो चलते हैं हैंडीक्राफ्ट बाजारों की तरफ। अगर आप भी अपने घर को देसी कलाओं और सामानों से सजाना संवारना चाहते हैं तो इन बाजारों की सैर करना न भूलें।  

भारतीय कलाएं अपने अंदर एक ऐसा जादू संजोए हैं जिसकी तरह हर कोई आसानी से खींचा चला आए। ऐसा ही एक जादू है यहां के हैंडीक्राफ्ट में जिसके सिर्फ हमारे देश के लोग ही नहीं बल्कि विदेशी भी मुरीद हैं। यहां की बाजारों में जब कोई घूमने निकलता है तो बड़ा मुश्किल ही होता है खुद को कुछ खरीदने से रोकना। अपने द ग्रेट इंडियन बाजार में ग्रासहॉपर इस बार सैर कराएगा आपको इंडिया की उन सजी धजी बाजारों की जहां हैंडीक्रॉफ्टस की वैरायिटी के साथ-साथ आपको उसकी खूबसूरती आपका मन मोह लेगी। 

  • सम्भली बुटीक (जोधपुर): खूबसूरती को सहेजे हैं यहां के बाजार

    Indiawave timeline Image

    खूबसूरती को सहेजे हैं यहां के बाजार

    अगर आप जोधपुर घूमने जा रहे हैं तो वहां की संभली बाजार घूमना ना भूले। यहां के रंग-बिरंगे क्रॉफ्ट और कपड़े दोनों ही बेमिसाल हैं और खासियत ये है कि इन्हें इंडियन व वेस्टर्न दोनों ही स्टाइल में बनाया जाता है। यहां की संकरी और तंग गलियों के बीच ग्राहकों की भीड़ हमेशा ही बनी रहती है। कपड़े, राजस्थानी चप्पलें, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, कुंदन ज्वैलरी और कई सारे हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट आपको यहां अच्छे रेट में मिल जाएंगें। अगर बात सजावट के सामान की करें तो कपड़ों से बनाए गए हाथी व ऊंट के साथ यहां तरह-तरह की पेटिंग्स, पर्दे व बैग्स को देखकर पर्यटक बिना तारीफ किए नहीं रहते।  ये बाजार शहर के घंटा घर के पास है, जो जोधपुर की खास जगहों में से एक है।  


  • कृपाल कुंभ (जयपुर): खूबसूत मूर्तियां है यहां की पहचान

    Indiawave timeline Image

    कृपाल कुंभ (जयपुर): खूबसूत मूर्तियां है यहां की पहचान

    जयपुर का नाम आते ही आंखों के सामने पहले तो स्मारक और उसके बाद तरह-तरह की मूर्तियां सामने आने आती हैं। वैसे यहां हर तरह के सजावट के सामान मिल जाते हैं लेकिन बाजार ब्लू पॉटरी के लिए फेमस है, जो देखने में बहुत ही सुंदर लगते हैं। ये कला तर्की व परसियन दोनों ही शैली को अपनाती है। अगर इसके इतिहास में थोड़ा जाएं तो इस कला को आगे ले जाने का श्रेय कारीगर कृपाल सिंह शेखावत को जाता है, उन्होंने इस कला को दिल से जिया और बहुत से लोगों को इसे सिखाया भी। यही कारण है कि आज ब्लू पॉटरी विदेशों में भी पसंद की जाती है और पर्यटक इसे शौक से खरीदते हैं। इस कला को ज्यादा से ज्यादा लोग सीख सकें इसके लिए यहां कई तरह के आर्ट स्कूल भी खोले गए तो अगर आप ये आर्ट सीखना चाहते हैं तो यहां बेसिक लेवल से शुरुआत कर सकते हैं। तो इस बार जब जयपुर जाइए तो इन बाजारों के चक्कर लगाना न भूलिएगा। 


  • दिल्ली की बाजार: हर गली है कुछ खास

    Indiawave timeline Image

    दिल्ली की बाजार: हर गली है कुछ खास

    राजधानी दिल्ली अगर हर चीज में खास रही है तो हैंडीक्रॉफ्ट के मामले में भी पीछे नहीं है। यहां की हाट व जनपथ बाजार में आपको घर के लिए कुशन कवर, बेडशीट, करटेन, डेकोरेटिव पीस और होम डेकोरेशन के लिए लैंप, हैंडमेड लिफाफे टेडी, आर्टिफिशल ज्वैलरी, मग्स, क्रॉकरी सेट, हैंडीक्राफ्ट वाले पेन, फाउंटेन लैंप जैसे प्रोडक्ट लेने हैं, तो आप इन हैंडीक्राफ्ट मार्केट का रूख कर सकते हैं। यहां की बाजार को इस तरह से तैयार किया गया है कि आप वहां जाकर एक पारंपरिक विलेज मार्केट को महसूस कर सकते हैं। इन बाजारों में आप देश की अलग-अलग राज्यों की हस्तशिल्प का मजा ले सकते हैं यही नहीं शॉपिंग करते करते अगर थक गए हैं तो खाने-पीने और म्यूजिक प्रोग्राम का भी मजा ले सकते हैं। इसके अलावा सदर बाजार में कई छोटी-छोटी गली और मार्केट हैं जो अपने खासी फेमस है, यहां आपको आर्टिफिशल ज्वैलरी, मग्स, पेन, लैंप जैसे कई तरह के हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट मिल जाएंगे।

  • मुंबई: वैरायिटीज की भरमार है यहां

    Indiawave timeline Image

    मुंबई: वैरायिटीज की भरमार है यहां

    बाजार की बात करें और मुंबई का जिक्र ना आए ऐसा कैसे हो सकता है। मुंबई का कोलाबा कॉसवे काफी व्यस्त मार्केट है। इसके अलावा यहां की क्रॉफोर्ड, एम जे मार्केट भी खास है। इन बाजारों में ब्लॉक प्रिंट वाले कपड़े, कलरफूल कुर्ते, काफ्तान, कोल्हापुरी चप्पल, ज्वैलरी, गिफ्ट और एंटीक पीस जैसे कई हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट मिलते हैं। क्रॉफोर्ड मार्केट महाराष्ट्र का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट हैं। इस मार्केट की खासियत यह है कि यहां सामान रिटेल मार्केट की तुलना में 25 से 40 फीसदी तक सस्ता होता है। यहां की कोलबा बाजार में आपको गहने, कपड़े व विंटेज आइटम की भरमार देखने को मिलेगी बस आपको अपनी आंखें अच्छी तरह से खोल कर रखनी हैं जिससे अच्छी चीज को तुरंत पसंद कर लें। यहां पहुंचना भी ज्यादा मुश्किल नहीं है अगर आप मुंबई में हैं तो चर्चगेट रेलवे स्टेशन के पास से आपको मार्केट तक के लिए टैक्सी मिल जाएगी। 

  • सहारनपुर की बाजार: काष्ठकला की मजबूती देखें यहां

    Indiawave timeline Image

    सहारनपुर की बाजार: काष्ठकला की मजबूती देखें यहां

    विश्व भर में सहारनपुर की बाजार को काष्ठकला का सबसे बड़ा प्रोडेक्शन हब माना जाता है। काष्ठकला सदियों से चलती आ रही है और आज भी सहारनपुर इसे बचाए हुए है। भले यहां बहुत बड़े शोरुम नहीं है लेकिन हर घर से आने वाली ठक-ठक की आवाज़ें बता देती हैं कि टाट के झीने पर्दे के अंदर दिख रहे इन घरों में कलाकार हैं जो लकड़ी की खूबसूरत चीजें बना रहे हैं जो बेजोड़ हैं। यहां की बाज़दरान गली में सैंकड़ों की संख्या में छोटी-बड़ी दुकानें हैं जहां आपको लकड़ी के खूबसूरत सामान देखने को मिल जाएंगें। यहां के फर्नीचर अपने मजबूती और डिजाइन के लिए जाने जाते हैं। 

  • कला माध्यम (बंगलुरू): हर तरह का क्राफ्ट मिलेगा यहां

    Indiawave timeline Image

    कला माध्यम (बंगलुरू): हर तरह का क्राफ्ट मिलेगा यहां

    अगर आपको देश के अलग-अलग फेमस हैंडीक्रॉफ्ट से रूबरू होना है तो कला माध्यम आपके लिए बेस्ट है। यहां पर आपको मणिपुर के काले बर्तन, मेटल कला, सिरेमिक और संगमरमर की मूर्तिकला, पेंटिंग, गहने, कपड़े हर तरह के हैंडीक्रॉफ्ट मिल जाएंगे। साल के अंत में यहां मेला भी लगता है जिसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं। यहां की बाजारों में भीड़ बहुत ज्यादा रहती है, इसलिए थोड़ी हिम्मत बनाकर रखनी पड़ेगी। साथ ही अगर आप से कम दाम पर चीजें खरीदना चाहते हैं तो आपको बार्गेनिंग करनी आनी चाहिए। 

  • कला माध्यम (बंगलुरू): हर तरह का क्राफ्ट मिलेगा यहां

    कला माध्यम (बंगलुरू): हर तरह का क्राफ्ट मिलेगा यहां

     कला माध्यम (बंगलुरू): हर तरह का क्राफ्ट मिलेगा यहां

  • कला माध्यम (बंगलुरू): हर तरह का क्राफ्ट मिलेगा यहां

    कला माध्यम (बंगलुरू): हर तरह का क्राफ्ट मिलेगा यहां

     कला माध्यम (बंगलुरू): हर तरह का क्राफ्ट मिलेगा यहां

सब्सक्राइब न्यूज़लेटर