लाल बहादुर शास्त्री ने भी लिया था पीएनबी से लोन, पत्नी ने चुकाई थीं किश्तें

पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपने ट्विटर हैंडल पर पीएनबी के ही एक ऐसे पुराने ग्राहक को याद किया है, जिसकी पत्नी ने उसकी मौत के बाद अपनी मासिक पेंशन से कर्ज़ की किश्तें अदा कीं और पूरा कर्ज़ चुकाया।
शशि थरूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भूतपूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री का जिक्र करते हुए बताया कि वर्ष 1965 में शास्त्री ने पीएनबी से फियेट कार खरीदने के लिए 5,000 रुपये का कर्ज़ लिया था। उनके बैंक अकाउंट में उस वक्त सिर्फ 7 हज़ार रुपये थे मगर जो गाड़ी उनको खरीदनी थी उसकी कीमत 12 हज़ार रुपये थी। इसके लिए शास्त्री ने पीएनबी में लोन के लिए आवेदन किया और उन्हें उसी दिन लोन भी मिल गया था, लोन लेकर पूर्व पीएम ने जो कार खरीदी थी, उसका नंबर DLE 6 था।
शशि थरूर के इस ट्वीट में लाल बहादुर शास्त्री के कार की फोटो है, जो सोशल मीडिया पर काफा वायरल हो रही है और लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
