यूट्यूब ने जोड़ा है ये नया फीचर, जानिए क्या होगा फायदा

यूटयूब अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नए बदलाव करता रहता है। एक बार फिर यूजर्स की सुविधा के लिए नया फीचर टेक अ ब्रेक पेश किया है। इस फीचर के आ जाने से आपको बतौर यूजर यूट्यूब पर वीडियो देखने में और आसानी हो जायेगी। दरअसल, यूट्यूब ने विशेष रूप से एंड्रॉइड ऐप को ध्यान में रखते हुए एक नया फीचर लांच किया है।
इस नए फीचर का नाम है 'टेक ए ब्रेक' (Take a break), जिसके जरिए यूजर 15, 30, 60, 90, या 180 मिनट जैसे इंटरवल का ब्रेक वीडियो प्लेयिंग के दौरान लगा सकता है। इस ऑप्शन आ यूज़ कर आप यूट्यूब पर किसी भी वीडियो को देखते समय ब्रेक लगा सकते हैं। इसके साथ ही किसी अन्य ऐप या डिवाइस को बंद भी कर सकते हैं। इस फीचर के आने से फिर आपका वीडियो दोबारा उनते टाइम इंटरवल के बाद ऑटोमेटिक प्ले हो जाएगा।
इसके अतरिक्त यूट्यूब मेनू में दो नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं जिसमें एक आप्शन Disable sounds & vibrations' है। इस आप्शन के जरिये यूजर किसी भी समय यूट्यूब में बजने वाले नोटिफिकेशन को बंद कर सकता है वहीं दूसरा फीचर है 'Scheduled Digest' (शेड्युल डाइजेस्ट)। यहां यूजर एक समय में एक साथ सभी नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
