अपने स्मार्टफोन पर देख सकते हैं विधानसभा चुनाव के लाइव रिजल्ट, इन स्टेप्स को करें फॉलो

गुरुवार वो पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा होगी। उत्तर प्रदेश समेत गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड के कुल 690 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश 403 और पंजाब 117 विधानसभा सीटें हैं। 10 मार्च को लेकर सभी पार्टीयों ने अपने अपने जीत की घोषणा पहले ही कर दी है। लेकिन कल ये साफ हो जाएगा की जनता जनार्दन की कसौटी पर कौन खरा उतरा है।
हमेशा की तरह कई पार्टियों ने नतीजों के आने से पहले ही जीत के जश्न की तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं, चुनाव आयोग ने भी मतगणना के इस खास दिन के लिए कुछ खास तैयारी की है।आयोग द्वारा कल सभी पांच राज्यों के विधानसभा सीटों की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट .eci.gov.in पर लगातार शेयर की जाएंगी। आप चुनाव आयोग के ऐप पर भी लाइव जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह प्रक्रिया 10 मार्च सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। अगर आप चुनाव आयोग की वेबसाइट या ऐप के जरिए लाइव रिजल्ट देखना चाहते हैं तो फॉलो करें यह आसान स्टेप्स-
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर इस तरह चेक करें रिजल्ट
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आप चुनाव आयोग की वेबसाइट https://results.eci.gov.in/ पर क्लिक करें।
- यहां आप 'General Elections to Assembly Constituency March 2022' पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप जिस राज्य का रिजल्ट जानना चाहते हैं उसका चुनाव करें।
- इसके बाद विधानसभा क्षेत्र का चुनाव करें।
- इसके बाद आपके सामने उस क्षेत्र का रिजल्ट शो होने लगेगा।
चुनाव आयोग के ऐप पर इस तरह देख सकते हैं रिजल्ट-
- इसके लिए सबसे पहले आप चुनाव आयोग का ऐप प्ले स्टोर या आईफोन स्टोर से डाउनलोड करें।
- इसके बाद ऐप पर मांगे गए जानकारी को भर कर रजिस्ट्रेशन करें।
- इसके बाद रिजल्ट ऑप्शन का चुनाव कर आपने राज्य का रिजल्ट देख सकते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
