Facebook पर गुजारे वक्त का हिसाब रख सकेंगे आप

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसे 'योर टाइम ऑन फेसबुक' का नाम दिया गया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स को पता लग जाएगा कि हर दिन या एक हफ्ते में कितना समय फेसबुक पर गुज़ार रहे हैं। यानि फेसबुक पर बिताए पूरे समय की जानकारी का हिसाब - किताब यूजर के पास होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नए फीचर के जरिए यूजर्स को यह ऑप्शन मिलेगा कि वह रोजाना फेसबुक पर गुजारे जाने वाले टाइम को सीमित कर सकें। इसके अलावा यूजर्स को अपने फेसबुक नोटिफिकेशंस को मैनेज करने के लिए एक लिंक भी मिलेगी।
फेसबुक प्रवक्ता ने बताया, 'हम हमेशा फेसबुक पर यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं ताकि लोग इस प्लैटफॉर्म पर अच्छा वक्त गुजार सकें।' इससे पहले ऐपल और गूगल जैसी कंपनियां भी ऐसे फीचर ला चुकी हैं जिससे लोग कंप्यूटर्स और स्मार्टफोन्स पर गुजारे जाने वाले अपने वक्त को कंट्रोल कर सकें।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
