Xiaomi लांच करने जा रहा है दुनिया का पहला 5G फोन

3G और 4G के बाद अब बारी है 5G फोन की और जल्द ही Xiaomi पहला 5G फोन लॉन्च करने जा रहा है। शियोमी ने पुष्टि की है कि Mi Mix3 दुनिया का पहला 5G मोबाइल फोन होगा।
25 अक्टूबर को स्मार्टफोन Mi Mix3 लॉन्च हो रहा है। अब तक इस फोन के जो टीजर और लीक्स आए हैं, उससे इस बात की पुष्टि हो गई है कि यह ऑल स्क्रीन डिजाइन और स्लाइडिंग कैमरा वाला फोन होगा। शियोमी के हाल में आए अधिकारिक टीजर के मुताबिक, Mi Mix3 दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा, जो कि 5G को सपोर्ट करेगा और इसमें 10GB की रैम होगी।
मोबाइल में होगा 512GB का स्टोरेज
शियोमी के Mi Mix3 में QHD+ रेजोल्यूशन के साथ Samsung का Amoled डिस्प्ले होगा। कंपनी के 2018 में आए दूसरे फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तरह Mi Mix3 भी क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से पावर्ड होगा। 10 RAM के साथ इसमें 512GB का स्टोरेज व 20 मेगापिक्सेल का कैमरा होगा। शियोमी Mi Mix3 को स्टैंडर्ड मॉडल और प्रीमियम इन दो वैरिएंट में पेश करेगी। 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत करीब 36,700 रुपये, जबकि सेरामिक वैरिएंट की कीमत करीब 47,500 रुपये होगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
