शाओमी Mi9 के फीचर और कीमत जानने के लिए पढ़िए यह खबर

शाओमी के मोबाइल इंडिया में बेहद ही पसंद किए जाते हैं। इनकी बिक्री किसी भी मोबाइल कंपनी से ज्यादा है। शाओमी के नए मोबाइल को लेकर लोगों में काफी क्रेज भी रहता है। चीन की यह स्मार्टफोन कंपनी अपना नया मोबाइल Mi9 लॉन्च करने जा रही है। इसके फीचर इतने एडवांस्ड हैं कि हर कोई इसे खरीदना चाहेगा। हालांकि अभी कंपनी ने अपने इस मोबाइल के फीचर्स की औपचारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन इंटरनेट पर इसके फीचर लीक हो चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक इसे मार्च में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 30,400 रुपये के आसपास रहेगी।
यह खबर भी पढ़ें- Oneplus 6 और 6T में आने वाला है नया सॉफ्टवेयर अपडेट
48 और 24 एमपी के कैमरे से आएगी शानदार फोटो
Mi9 के फीचर की बात करें तो बताया जा रहा है कि इसमें 48 मेगापिक्सल का सोनी सेंसर लगा है। जिससे एक बात साफ हो जाती है कि यह मोबाइल फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए बेहद खास होगा। तेज चार्जिंग के लिए इसमें 32 वॉट का चार्जर दिया जा रहा है। सेल्फी के दीवानों के लिए इसमें फ्रंट पर 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें 6.4 इंच का डिस्प्ले है। इसमें Mi का लेटेस्ट यूजर इंटरफेस दिया गया है। साथ ही इसमें 3500 एमएएच की बैटरी भी है, जो आसानी से पूरा दिन चल जाती है।
यह भी पढ़ें : नोकिया ने लॉन्च किया काफी सस्ता फोन, 21 दिन चलेगी बैटरी
मार्च में हो सकता है लॉन्च
कंपनी इसे कई वैरियंट में पेश कर सकती है। जिसमें 6जीबी रैम मॉडल सबसे प्रमुख रहेगा। इसमें इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर व स्नैपड्रैगन का लेटेस्ट 855 प्रोसेसर लगा होगा। जिससे इसकी स्पीड सामान्य मोबाइल के मुकाबले बेहद अच्छी होगी। इसे 128 जीबी रोम के साथ भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। हालांकि अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि यह करीब 30400 रुपये में भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
