शाओमी लेकर आया अपना सबसे सस्ता मोबाइल, ऐसे होगी बुकिंग

भारतीय मोबाइल मार्केट में तहलका मचा रही शाओमी ने एक और धमाका किया है। शाओमी ने आज अपना सबसे सस्ता मोबाइल लॉन्च कर दिया है। इस मोबाइल को रेडमी गो नाम दिया गया है। इसकी कीमत महज 4499 रुपये रखी गई है। इसमें 01 जीबी की रैम दी है, जो एंड्रायड ऑरियो के गो एडीशन के साथ अच्छा काम करती है। भारत में सस्ते मोबाइल के मार्केट में कंपनी ने अपनी पैठ बनाने की कोशिश की है। इसकी बुकिंग 22 मार्च से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
यह खबर भी पढ़ें- Xiaomi ने लांच किया सस्ता स्मार्टफोन, ये है खासियत
यह हैं फीचर्स
कंपनी ने अपने इस सस्ते मोबाइल में 05 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है। जिसका रेजोल्यूशन 720 है। इसमें स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, बैक में 08 मेगापिक्सल कैमरा व फ्रंट में 05 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का ऑप्शन दिया है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। शाओमी ने इसकी कम रैम को देखते हुए इसमें एंड्रॉयड ऑरियो का गो एडीशन दिया है, जिससे यह कम रैम में भी ठीक से काम कर सकता है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है।
ये भी पढ़ें: सैमसंग के ए30 व ए50 की बिक्री शुरू, लेने से पहले जान लें फीचर्स
सस्ते के चक्कर में फीचर्स से समझौता
कंपनी ने इसे सबसे सस्ते मोबाइल के तौर पर लॉन्च करने का प्रयास किया है। इस वजह से कह सकते हैं कि इसमें कई बातों से समझौता किया गया है। सबसे बड़ी समस्या इसकी कम रैम व रोम हो सकती है। इसमें कंपनी ने महज 1जीबी रैम दी है। वहीं इसमें रोम केवल 08 जीबी है। अब सवाल यह उठता है कि क्या मौजूदा समय में एक जीबी का मोबाइल अच्छी तरह से काम कर सकता है? इसका जवाब यह है कि यह मोबाइल केवल उन्हीं लोगों की जरूरत पूरी कर सकता है, जिन्हें मोबाइल में ज्यादा फंक्शन इस्तेमाल न करने हों। क्योंकि इतनी कम रैम में ज्यादा एप्लीकेशन इंस्टाल नहीं की जा सकती हैं, अगर ऐसा किया गया तो इसमें हैंग होने की समस्या आ सकती है। हालांकि कंपनी ने इसमें एंड्रायड का गो एडीशन दिया है, जो कम रैम में अच्छा काम करता है।
ऐसी ही अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
