WhatsApp जल्द ही लांच करेगा अपना पेमेंट सर्विस ऐप, कर ली है पूरी तैयारी

मैसेजिंग ऐप WhatsApp अब जल्द ही भारत में पेमेंट सर्विस लांच करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने इसकी टेस्टिंग भी पूरी कर ली है अभी कुछ ही यूजर्स को ये ऐप टेस्टिंग के लिए दिया जाएगा।
पिछले कुछ समय से भारत में ऐप बेस्ड पेमेंट तेजी से आगे बढ़ रहा है और वॉट्सऐप को इसका सीधा फायदा होगा, क्योंकि भारत में वॉट्सऐप के यूजर्स भी ज्यादा हैं। अब कंपनी डेटा लोकलाइजेशन करके एक WhatsApp Pay के लिए आगे की योजना बना चुकी है। छह महीने के अंदर WhatsApp भारत में WhatsApp Pay लॉन्च कर सकती है।
यह खबर भी पढ़ें- इस नंबर पर पता चलेगा WhatsApp पर आया मैसेज फेक है या रियल
रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp को भारत में अपने पेमेंट प्रोडक्ट की बीटा टेस्ट की इजाजत मिल गई है हालांकि इसकी लिमिट है और 1 मिलियन यूजर्स के साथ ही इसकी टेस्टिंग की जा सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेसन ऑफ इंडिया (NPCI) ने अभी WhatsApp को कम अमाउंट में ट्रांजैक्शन के साथ टेस्टिंग की परमिशन दी है। WhatsApp Pay भी UPI बेस्ड होगा और इसका यूजर इंटरफेस भी ऐसा ही होगा। इस नए ऐप के लिए वॉट्सऐप नेशनल पमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के साथ काम कर रही है।
अगर अभी की बात करें तो Paytm भारत में पेमेंटे ऐप में नंबर-1 पर है और वॉट्सऐप के आने से पेटीएम को सबसे बड़ा खतरा हो सकता है। शायद यही वजह है कि पेटीएम के बॉस विजय शेखर शर्मा वॉट्सऐप पेमेंट सिस्टम को लेकर पहले से सवाल उठा रहे है। उन्होंने कहा था कि वॉट्सऐप का पेमेंट सिस्टम सिक्योर नहीं हो सकता है, क्योंकि इसमें लॉग इन जैसा कुछ नहीं है।
यह खबर भी पढ़ें- व्हाट्सअप दे रहा करोड़पति बनने का मौका, जानिए कैसे ले सकते हैं हिस्सा
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
