व्हाट्स ऐप के नए फीचर से फेक न्यूज पर लगेगी रोक

सोशल मैसेजिंग कंपनी वाट्सएप ने अफवाहों पर रोक लगाने के लिए एक नया फीचर शुरू किया है, इससे पता चलेगा कि मैसेज किसने लिखा है। हालांकि कंपनी का यह भी कहना है कि लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करने के बाद ही यूजर्स को सुविधा मिलेगी।
मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने 'फॉरवर्ड मैसेज इंडीकेटर' फीचर की शुरुआत कर दी है। इस फीचर से अब किसी भी यूजर को यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि उसे मिला हुआ मैसेज भेजने वाले ने जेनरेट किया है या किसी और के मैसेज को ही फॉरवर्ड किया गया है। इससे सोशल मीडिया के जरिए फैल रही फेक न्यूज को रोकने में मदद मिलेगी। वॉट्सऐप भड़काऊ मैसेज और अफवाहें फैलाने को लेकर विवादों में घिरा हुआ है।
कंपनी ने अपने नए फीचर को लेकर दुनिया भर में प्रेस रिलीज जारी की है। इसमें कहा गया है कि वॉट्सऐप यूजर को यह पता चल जाएगा कि कौन-कौन से मैसेज उसे फॉरवर्ड किए गए हैं। इससे यूजर को एक-दूसरे के साथ और वॉट्सऐप ग्रुप में बातचीत करने में आसानी होगी। इस नई सुविधा से यूजर को यह भी पता चलेगा कि उसके दोस्त या रिश्तेदार द्वारा भेजा गया मैसेज उन्होंने लिखकर भेजा है या कहीं और से आया है। इस फीचर के लिए यूजर को अपने स्मार्टफोन में वॉट्सऐप का अपडेटेड वर्जन रखना होगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
