व्हॉट्सऐप ने पेश किया नया वॉयस रिकॉर्डिंग फीचर, जानिए कैसे है ये अलग

व्हॉट्सऐप ने अपना नया वॉयस रिकॉर्डिंग फीचर पेश किया है। कंपनी ने अपने एंड्रॉयड के बीटा वर्जन के लिए ‘Locked Recording’ फीचर रोलआउट कर दिया है। इस फीचर के ज़रिए यूज़र्स वॉयस रिकॉर्ड करते हुए उसे लॉक कर सकते हैं।
अभी यूज़र्स को वॉयस मैसेज भेजते समय रिकॉर्ड का बटन होल्ड करने रखना पड़ता है। इस अपडेट के बाद पूरी रिकॉर्डिंग के दौरान बटन होल्ड करने की ज़रुरत नहीं होगी और एक सिर्फ एक बार बटन प्रेस करके अपनी बात की रिकॉर्डिंग शुरू की जा सकेगी। इस फीचर के आने से यूज़र्स को वॉयस मैसेज भेजने में काफी आसानी हो जाएगी, जिसमें उन्हें पूरी रिकॉर्डिंग के दौरान बटन प्रेस करके नहीं रखना पड़ेगा। कंपनी ने इस फीचर की टेस्टिंग पिछले महीने एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.18.70 और 2.18.71 पर शुरू किया था। iOS यूज़र्स के लिए पिछले महीने ही पेश कर दिया गया था। इसके अलावा इस नए फीचर में WhatsApp रिकॉर्डिंग को प्रिव्यू भी किया जा सकता है, जिसमें यूज़र्स रिकॉर्डिंग सेंड करने से पहले उसे सुन के चेक कर सकेंगे, जिसमें अगर आप रिकॉर्डिंग नहीं भेजना चाहते हैं आपको टाइमर के पास दिए गए cancel बटन पर टैप करना होगा और वॉइस मेसेज डिलीट हो जाएगा।
इस नए फीचर में यूज़र्स को स्टिकर के नोटिफिकेशन heart shape में दिखाई देगी। हालांकि स्टिकर फीचर व्हॉट्सऐप प्लेटफॉर्म पर नया है, इससे पहले भी इसे बीटा 2.12.2 में पाया गया था। रिपोर्ट की मानें तो आने वाले समय में स्टिकर फीचर सबके लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
