WhatsApp में आया नया फीचर, ऐप खोले बिना ऐसे करें चैट

व्हॉट्सऐप समय - समय पर ऐप में नए फीचर्स ऐड करता रहता है। अब फेसबुक की फेसबुक की एफ8 कॉन्फ्रेंस में व्हॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के कई सारे नए फीचर्स का ऐलान किया। आने वाले नए फीचर्स में ग्रुप विडियो कॉलिंग और स्टिकर्स शामिल हैं। इसके साथ ही अब इंस्टेंट मेसेजिंग वॉट्सऐप ने एक नया वेब डोमेन पेश किया है जिसके जरिए यूजर्स इंटरनेट ब्राउज़र से ही अपनी चैट्स खोल पाएंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हॉट्सऐप ने एक नया डोमेन 'wa.me'रजिस्टर्ड कराया है और यह ऐंड्रॉयड वर्ज़न 2.18.138 या इससे ऊपर के वर्ज़न पर चलने वाली डिवाइसेज़ पर काम करेगा। यह नया डोमेन एक तरह से चैट प्लैटफॉर्म के वेब वर्ज़न का एक्सटेंशन है। इस नए डोमेन के साथ, व्हॉट्सऐप यूजर्स इस डोमेन के साथ किसी फोन नंबर को डालकर बिना व्हॉट्सऐप वेब इंटरफेस को खोले ही सीधे चैट को खोल पाएंगे।
व्हॉट्सऐप के इस नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको ब्राउजर में जाना होगा। इसके बाद https://wa.me/देश का एक्टेंशन और मोबाइल नंबर डालना होगा।
किसी वॉट्सऐप चैट को सीधे ब्राउज़र में खोलने के लिए, यूजर्स को यूआरएल https://wa.me/country extension + (phone number)टाइप करना होगा। उदाहरण के लिए अगर आप 919111111111 वाले नंबर के साथ चैट करना चाहते हैं तो आपको इस यूआरएल को https://wa.me/919111111111 टाइप करना होगा। जिसके बाद आपका चैट खुल जाएगा। वहीं अगर आपने गलत नंबर डाला तो कोई चैट बॉक्स नहीं खुलेगा। बल्कि आपकी स्क्रीन पर इनवैलिड नंबर का नोटिफिकेशन आ जाएगा। हमने व्हाट्सएप के इस फीचर को टेस्ट करके देखा। लेकिन यह अभी पूरी तरह से काम नहीं कर रहा है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
