भेजे गए मैसेज वापस लेने और एडिट करने का ऑप्शन देगा WhatsApp

आपके साथ कभी ऐसा हुआ है जब आपने किसी को मैसेज भेज दिया, फिर आपको लगा कुछ गलत चला गया। आप उसको एडिट करना चाहते हैं लेकिन आप नहीं कर सकते! लेकिन आने वाले समय में इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस वॉट्सऐप (WhatsApp) कुछ नए फीचर लाने की तैयारी में है यूजर्स के लिए काफी काम के साबित होने वाले हैं।
वॉट्सऐप ऐसा फीचर लाने जा रहा है, जिससे भेजे गए मेसेज को एडिट किया जा सकेगा। इतना ही नहीं मेसेज सेंड करने के बाद रिसीवर तक पहुंचने से पहले ही उसे कैंसिल करने का ऑप्शन भी मिलेगा।
मैसेज वापस लेने का विकल्प
WABearvideo के ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे इस ऐप के आने वाले फीचर के जरिए भेजे गए वापस और एडिट किया जा सकता है। यह फीचर जीमेल के अनडू सेंड ऑप्शन की तरह होगा। लीक के मुताबिक यह iOS के WhatsApp Beta वर्जन 2.17.1.869 में मिलेगा। अगर आने वाले दिनों में ऐसा अपडेट मिलता है तो आप अगर किसी को मैसेज भेजेंगे और उसने पढ़ लिया फिर भी आपके पास उसे वापस लेने का ऑप्शन होगा। यह फीचर ग्रुप में भेजे गए मैसेज में भी काम करेगा। हालांकि यह साफ नहीं है कि इसका फाइनल वर्जन कब लाया जाएगा।
मैसेज एडिट करने का विकल्प
इस लीक के मुताबिक मैसेज एडिट करने वाला फीचर भी आ सकता है। मतलब अगर आपने किसी को मैसेज भेज दिया है फिर भी आपके पास उस मैसेज को एडिट करने का विकल्प होगा। ये कुछ-कुछ वैसा ही जैसे फेसबुक पोस्ट के साथ होता है, जबकि पहले फेसबुक में भी ये फीचर नहीं था। वॉट्सऐप भेजे हुए मैसेज पर क्लिक करने पर एडिट और Revoke का फीचर मिलेगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
