व्हाट्स ऐप देगा फेसबुक की तरह ये नया फीचर

व्हाट्सऐप अपने फीचर को समय समय में अपडेट करता रहता है। इसी के तहत फेसबुक ने अपनी सालाना कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया था कि वॉट्सऐप में जल्द ग्रुप कॉलिंग और स्टिकर्स का मज़ा मिलेगा।
अब, वॉट्सऐप ऐंड्रॉयड बीटा वर्ज़न 2.18.189 में एक नए स्टिकर रिएक्शंस की टेस्टिंग की जा रही है। लेकिन दूसरे स्टिकर फीचर्स की तरह, अभी यह डिफॉल्ट तौर पर डिसेबल है।
WABetaInfo रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सैप ने अपने ऐंड्रॉयड बीटा ऐप के लिए स्टिकर्स फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है। अभी यह फीचर ऐंड्रॉयड बीटा ऐप के वर्ज़न 2.18.120 में दिखा रहा है। अभी यह फीचर डिफॉल्ट तौर पर डिसेबल है और आने वाले बिल्ड में इसे इनेबल कर दिया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, अगले बिल्ड में जिफ बटन के पास बने स्टिकर बटन को इनेबल कर दिया जाएगा, जिसके जरिए यूजर्स मेसेज में स्टिकर्स भी भेज पाएंगे।
स्टिकर्स एक पैक के तौर पर उपलब्ध रहेंगे और इन्हें डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी। इन स्टिकर पैक्स को सिर्फ एक बार डाउनलोड करने की जरूरत होगी और इसके बाद ये चार रिएक्शन कैटिगरी में अपने आप बंट जाएंगे। ये कैटिगरी LOL (बहुत ज्यादा हंसी), Love, Sad और Wow होंगी। बीटा टेस्टर्स के मुताबिक, इन रिएक्शंस को बीटा ऐप वर्ज़न 2.18.189 में जोड़ दिया गया है। वॉट्सऐप में हाल ही में ग्रुप विडियो और वॉयस कॉलिंग फीचर भी जोड़ा गया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
