अब तक नहीं बना पाए व्हाट्सअप पर अपना स्टीकर, तो ये है तरीका...

व्हाट्सअप का नया स्टिकर्स फीचर पिछले दो दिनों से इसके यूसर्ज के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। आकर्षक व कस्टमाइज स्टिकर्स के मैसेजेस ने इस दिवाली को यादगार बना दिया है। बड़ी संख्या में व्हाट्सअप यूसर्ज अपने रिलेटिव्स व दोस्तों को बधाई संदेश के रूप में मजेदार स्टिकर्स भेज रहे हैं। आपको बताते चलें कि ये फीचर अभी तक व्हाट्सअप में उपलब्ध नहीं था, इसमें यूजर्स अपने व्हाट्सअप मैसेज के लिए स्टीकर इमेजेस के पैकेज इंस्टाल कर सकते हैं। खास मौकों के लिए बने ये स्टिकर्स काफी आकर्षक हैं। हालांकि व्हाट्सअप की तरह ही दूसरी मैसेंजर एप ‘हाइक’ बहुत पहले से ऐसे स्टिकर्स चैटिंग के लिए उपलब्ध करा रही है, व्हाट्सअप ने इसे अभी शुरू किया है।
इतना ही नहीं, प्ले स्टोर व एप्पल एप स्टोर पर ऐसी तमाम एप उपलब्ध हैं, जिसके माध्यम से आप अपनी इमेज से कस्टमाइज स्टिकर्स बना सकते हैं और अपने दोस्तों को भेजकर उनकी वाहवाही लूट सकते हैं। हालांकि ये इतना आसान भी नहीं है। इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप बाय स्टेप कस्टमाइज स्टिकर्स बनाना बताते हैं।
इस तरह से बनाएं कस्टमाइज स्टिकर्स
आपने पिछले दो दिनों में गौर किया होगा कि आपके कुछ दोस्त अपनी पर्सनल इमेज के भी स्टिकर्स आपको सेंड कर रहे हैं, आप भी इसे देखकर कुछ ऐसा ही करने के बारे में जरूर सोच रहे होंगे, लेकिन जानकारी न होने के कारण इन स्टिकर्स को बना नहीं पा रहे हैं। आपकी इस समस्या को हम आसान तरीके बताकर दूर कर देते हैं। आप इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए अपने कस्टमाइज स्टिकर्स आसानी से बना सकते हैं।
1. सबसे पहले काम अपनी व्हाट्सअप एप को अपडेट कर लीजिए। क्योंकि ये फीचर फिलहाल नए अपडेटेड एप पर ही उपलब्ध है।
2. दूसरा काम आपको गूगल प्ले स्टोर या एप्पल के एप स्टोर पर जाकर पर्सनल स्टिकर्स फॉर व्हाट्सअप एप को इंस्टाल करना होगा। यहां एक बात खासकर ध्यान देने वाली है कि ये एप सभी यूजर्स के मोबाइल पर सपोर्ट नहीं करेगा। ये व्हाट्सअप का बीटा वर्जन है, जो रैनडमली सेलेक्टेड यूजर्स को ही उपलब्ध कराया जाता है।
3. पर्सनल स्टिकर्स फॉर व्हाट्सअप एप अगर आपकी डिवाइस पर सपोर्ट नहीं करता है तो आप इसे गूगल पर सर्च करके इसकी एपीके फाइल को डाउनलोड कर इंस्टाल कर लीजिए। जिसके बाद इसे कस्टमाइज स्टिकर्स बनाने के लिए यूज किया जा सकता है। हालांकि कई यूजर्स के लिए ये इसके बावजूद यूजेबल नहीं है।
4. व्हाट्सअप की ये सर्विस पीएनजी फोटो फाइल को ही सपोर्ट करती है। इसलिए आपको अपनी पर्सनल इमेज को पीएनजी फाइल में ही सेव करना होगा। इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल के एप स्टोर पर जाकर बैकग्राउंड इरेजर एप को इंस्टाल करके अपनी फोटो का बैकग्राउंड हटा कर उसे पीएनजी फॉर्मेट में से कर लीजिए।
5. अब इस फाइल को पर्सनल स्टिकर्स फॉर व्हाट्सअप एप में एड कर लीजिए। फोटो एड होने के बाद आप इसे व्हाट्सअप पर जाकर दोस्तों को भेज सकते हैं।
ऐसे भेजें कूल स्टिकर्स
अगर आप व्हाट्सअप पर अपने कूल स्टिकर्स नहीं बना पा रहे हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है। व्हाट्सअप के लिए तमाम वेबसाइट कूल स्टिकर्स प्रोवाइड करा रही हैं। ये फंक्शन केवल पीएनजी इमेजेज पर ही काम करता है, जिसमें सब्जेक्ट का बैकग्राउंड दिखाई नहीं देता। विभिन्न वेबसाइट जैसे पीएनजीट्री, पिक्साबे, अनस्लैस्ड पर व्हाट्सअप पर यूज करने के लिए स्टीकर्स उपलब्ध हैं। जिन्हें चैटिंग के वक्त दोस्तों के साथ शेयर किया जा सकता है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
