वीवो ने लांच किया बजट में आने वाला बेहतरीन फोन, कमाल के हैं इसके फीचर्स

वीवो ने कम बजट वाला अपना स्मार्टफोन Y71 भारत में लॉन्च कर दिया है। कल से सभी ऑफलाइन स्टोर्स पर बिकने लगेगा। वीवो ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन और पेटीएम जैसे ऑनलाइन स्टोर्स पर यह 16 अप्रैल से उपलब्ध होगा। केवल 10,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन में वीवो की वी-सीरीज के प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।
Vivo Y71 में 18:9 ऐस्पेक्ट रेशियो वाला 6 इंच का एचडीप्लस 'फुलव्यू' डिस्प्ले दिया गया है। इसे हाई पॉलिमर नैनो ब्लास्टिंग टेक्निक से तैयार किया गया है। वीवो ने बताया है कि Y71 में 'फेस ऐक्सेस' दिया गया है जिसके जरिए न केवल यूजर्स इस डिवाइस को फेशल फीचर के जरिए अनलॉक कर पाएंगे बल्कि यूजर्स स्क्रीन की ओर देखकर इसका वॉल्यूम भी कम ज्यादा कर सकते हैं।
इसका कैमरा सब्जेक्ट फेस के मुताबिक कैमरा लाइट अजस्ट कर लेता है। इसके फ्रंट सेल्फी कैमरा में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पर आधारित ब्यूटी फीचर दिया गया है जो सब्जेक्ट का जेंडर, उम्र, स्किन टोन और टेक्सचर का पता कर अपने आप सेल्फी में ब्यूटी इफेक्ट दे देता है।
वीवो Y71 ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फन टच ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें 3जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल मेमरी और 3360mAh की दमदार बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें वीवो का स्मार्ट इंजन दिया गया है जिससे इसकी बैटरी की परफॉर्मेंस बेहतर होती है। इसमें 4जी, VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। यहां यह भी बता दें कि Y71 कंपनी अपनी सीरीज का पहला स्मार्टफोन है जो बेजललेस है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
