वीवो ने अनोखी फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी वाला ऐपेक्स कॉन्सेप्ट फोन किया लॉन्च

चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो ने सोमवार को एक फुलव्यू कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन ऐपेक्स लॉन्च किया। दुनिया का यह पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो सबसे ज़्यादा स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और हाफ-स्क्रीन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनिंग टेक्नोलॉजी के साथ आया है। इस फोन को स्पेन के बार्सिलोना में चल रही मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2018 में प्रदर्शित किया गया।
कंपनी ने पिछले महीने ही इंटरनेशनल कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2018 (सीईएस) में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनिंग टेक्नोलॉजी वाला वीवो एक्स20 प्लस यूडी पेश किया था। इस तकनीक के साथ आने वाला दुनिया का यह पहला फोन है।
वीवो ऐपेक्स में ऊपर व नीचे की तरफ 1.8 मिलीमीटर पतले बेज़ल हैं। और कंपनी इसे दुनिया का सबसे पतला मोबाइल बता रही है। इसमें नीचे की तरफ 4.3 मिलीमीटर बेजल हैं जबकि स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 98 प्रतिशत है।
स्मार्टफोन निर्माता ने ऐपेक्स फोन में दुनिया की पहली हाफ-स्क्रीन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनिंग टेक्नोलॉजी दी है। इसके जरिए फोन की OLED स्क्रीन का निचला आधा हिस्सा फिंगरप्रिंट सेंसर का काम करता है।
इस कॉन्सेप्ट डिवाइस में एक 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। यह फोन वीवो की स्क्रीन साउंडकास्टिंग टेक्नोलॉजी भी सपोर्ट करता है जो ट्रेडिशनल लाउडस्पीकर की जरूरत के बिना ही डिस्प्ले के जरिए वाइब्रेशन करता है।
वीवो ऐपेक्स में एक नया सिस्टम इन पैकज (एसआईपी) टेक्नोलजी है जो डैक और तीन ऑपरेशन ऐम्पलिफायर को एक साथ इंटीग्रेट करती है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
