Vijay Sales Apple Days सेल: iPhone 16 की कीमत में भारी कटौती, अब ₹66,900 से शुरू।

Vijay Sales
image source vijay sales

अगर आप iPhone 16 खरीदने की सोच रहे हैं या इसे किसी खास व्यक्ति को गिफ्ट करने की योजना बना रहे हैं, तो यह आपके लिए शानदार मौका है। Vijay Sales ने अपने Apple Days सेल की घोषणा की है, जिसमें सभी लोकप्रिय iPhone मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। खासतौर से, iPhone 16, जो पहले ₹79,900 में लॉन्च हुआ था, अब ₹66,900 से शुरू हो रहा है। यह सेल 29 दिसंबर से शुरू होकर 5 जनवरी तक चलेगी।

iPhone 16 और अन्य मॉडल्स पर डिस्काउंट

iPhone 16 अब ₹66,900 में उपलब्ध है, जबकि iPhone 16 Plus ₹75,490 में मिलेगा। इसके अलावा, iPhone 16 Pro ₹1,03,900 से शुरू होगा और iPhone 16 Pro Max की कीमत ₹1,27,650 होगी।

जो लोग iPhone 15 सीरीज में दिलचस्पी रखते हैं, उनके लिए iPhone 15 ₹57,490 में और iPhone 15 Plus ₹66,300 में उपलब्ध है। पुराने मॉडल्स में, iPhone 14 ₹48,990 और iPhone 13 ₹42,900 में मिलेंगे।

iPads और MacBooks पर भी छूट

सिर्फ iPhones ही नहीं, Vijay Sales ने iPads और MacBooks पर भी आकर्षक ऑफर्स पेश किए हैं। 10th-जेनरेशन iPad ₹29,499 से शुरू होगा, जबकि iPad Air (M2 चिप के साथ) ₹50,499 से उपलब्ध होगा। iPad Pro (M4 चिप के साथ) ₹86,899 से शुरू होगा।

MacBook Air (M1 चिप के साथ) ₹63,890 में और MacBook Pro (M4 चिप के साथ) ₹1,47,900 में मिल रहा है। इसके अलावा, Apple Watch SE (2nd Gen) ₹21,199 और AirPods 4 ₹11,249 से शुरू हो रहे हैं।

Vijay Sales Apple Days सेल के प्रमुख ऑफर (शुरुआती कीमतें)

  • iPhone 16: ₹66,900
  • iPhone 16 Plus: ₹75,490
  • iPhone 16 Pro: ₹1,03,900
  • iPhone 16 Pro Max: ₹1,27,650
  • iPhone 15: ₹57,490
  • iPhone 15 Plus: ₹66,300
  • iPhone 14: ₹48,990
  • iPhone 13: ₹42,900
  • iPad 10th Gen: ₹29,499
  • MacBook Air (M1): ₹63,890
  • Apple Watch SE (2nd Gen): ₹21,199
  • AirPods 4: ₹11,249

अगर आप Apple के किसी भी प्रोडक्ट पर नजर रख रहे हैं, तो यह सेल आपके लिए बेहतरीन मौका है।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.