उत्तर प्रदेश सरकार ने तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक के बाद एक करके स्कूलों को खोल रही है। यूपी सरकार की तरफ से हमीरपुर जिले में कुरारा गांव में भवन निर्माण कार्य के लिए 2048.40 लाख की लागत का बजट पास किया गया है। यूपी में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए पहली किश्त के रूप में 512.10 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इस संबंध में शासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि स्वीकृत धनराशि का उपयोग उसी प्रयोजन के लिए किया जाएगा जिसके निमित्त स्वीकृत की गई है। कार्य प्रारंभ करने से पूर्व यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इस हेतु राज्य सरकार, केंद्र सरकार अथवा किसी अन्य स्रोत से धनराशि स्वीकृत नहीं हुई है और ना ही यह कार्य किसी अन्य परियोजना/योजना के अंतर्गत अनुमोदित कार्य योजना में सम्मिलित है। भवन के निर्माण लागत आगणन में प्रस्तावित विशेषताओं एवं कार्य प्राविधानों के अनुसार किया जाएगा।