एंड्रॉयड फोन की ये सेटिंग्स आएंगी आपके बहुत काम

वैसे तो ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो आईफोन या विंडोज फोन इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करने वालों की संख्या उनसे कहीं ज्यादा है। हो सकता है कि आप भी उनमें से एक हों जो एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि एंड्रॉयड फोन में कुछ हिडेन फीचर्स भी होते हैं जो आपके काफी काम आ सकते हैं। चलिए हम बताते हैं आपको इनके बारे में...
टेक्स्ट टू स्पीच
अगर आप अपने स्मार्ट फोन पर कुछ पढ़ रहे हैं और आपका मन उसमें आंखें गड़ाने का नहीं है तो ये फीचर आपके बहुत काम आ सकता है। इस फीचर को ऑन करने के बाद आप अपने फोन दिखने वाले किसी भी कंटेंट को सुन सकते हैं। दरअसल इस फीचर के जरिए एंड्रॉयड फोन आपके फोन की डिस्प्ले पर दिखने वाले टेक्स्ट को ऑडियो में कन्वर्ट कर देता है। इस फीचर को आप सेटिंग्स में एक्सेसिबलिटी में जाकर ऑन कर सकते हैं।
मैग्निफिकेशन गेस्चर
कई बार कोई कंटेंट इतना छोटा होता कि आप उसे बिना जूम किए नहीं पढ़ सकते लेकिन अगर आप इस फीचर को ऑन करके डिस्प्ले पर तीन बार टैप करेंगे तो डिस्प्ले पर दिखने वाला कंटेंट जूम हो जाएगा और आप उसे ड्रैग करके पूरा पढ़ सकेंगे। वहीं फिर से लगातार तीन बार टैप करने पर आप जूम मोड से बाहर आ जाएंगे। इस फीचर को आप सेटिंग्स में एक्सेसिबलिटी में जाकर ऑन कर सकते हैं।
इंटरेक्शन कंट्रोल
इस फीचर की मदद से आप फोन के किसी खास टच हिस्से को ब्लॉक कर सकते हैं। यानि अगर आप चाहते हैं तो नोटिफिकेशन बार पर टच फीचर काम ना करे तो इस फीचर को ऑन कर सकते हैं।
इन्वर्ट कलर
इस फीचर को भी आप सेटिंग्स में एक्सेसिबलिटी में जाकर ऑन कर सकते हैं। इसकी मदद से आप फोन का डिफॉल्ट बैकग्राउंड कलर बदल जाएगा।
टॉकबैक
अगर आपकी आंखें कमजोर हैं या चश्मा घर पर भूल गए हैं तो यह फीचर आपके लिए काफी मददगार साबित होगा। एंड्रॉयड फोन में टॉकबैक फीचर को ऑन करने के बाद आप फोन में जब टच करेंगे तो फोन आपको बताएगा कि आप क्या टच कर रहे हैं और किस ऐप पर टच कर रहे हैं। इस फीचर को आप सेटिंग्स में एक्सेसिबलिटी में जाकर ऑन कर सकते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
