उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग ने शुरू किया ओपन एजुकेशन रिसोर्स पोर्टल

उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए सरकार की तरफ से व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ सतीश चन्द्र द्विवेदी ने आज एचसीएल समुदाय और बेसिक शिक्षा विभाग के सहयोग से शैक्षिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए यूपी में ओपन एजुकेशन रिसोर्स पोर्टल का शुभारम्भ किया है। यह पोर्टल समुदाय के योगदान की अवधारणा पर निर्मित, निगरानी फिल्टरिंग तंत्र के माध्यम से चैनल छात्रों और शिक्षकों को मानसिकता और वातावरण विकसित करने में एक अवसर प्रदान करेगा।
'मिशन शक्ति' के तहत जनवरी और फरवरी महीने में आयोजित होंगे ये कार्यक्रम
उन्होंने कहा कि यह पोर्टल व्यावसायिक विकास के अवसर प्रदान करेगा, जिसमें ऑनलाइन शिक्षण संसाधनों का उपयोग करते हुए, दूरस्थ शिक्षण के विकास में सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि इस वेब पोर्टल पर पाठ्यक्रम के साथ मैप की 1000 से अधिक वीडियो सामग्री उपलब्ध है, जिससे बच्चों को सीखने एवं समझने में सुविधा मिलेगी और बच्चे इस विडियों को देखने के साथ बेहतर ढंग से षिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह भी कहा कि इस पोर्टल पर नवीन तकनीकी षिक्षा के विडियो भी उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे बच्चे नई तकनीकी शिक्षा के विडियो को रूचिकर ढंग से देखेंगे और शिक्षा प्राप्त करेंगे। उन्होने कहा कि यूपी के सीएम की तरफ से बेहतर शिक्षा बच्चों को मिले इसके लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने ‘ओ.ई.आर. विकल्प’ पोर्टल के डैशबोर्ड पृष्ठ का अनावरण करते हुए इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में सीखने की उपलब्धि और अवधारणा क्षमता के परिदृश्य को बेहतर बनाने के लिए नवीन प्रथाओं को लागू करने पर विचार किया जा रहा है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
