'ऊर्जा मित्र' एप से पता चलेगा कब कटने वाली है बिजली...

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को 'ऊर्जा मित्र' मोबाइल एप्लिकेशन लांच किया, जिससे नागरिकों को बिजली आपूर्ति की वास्तविक समय की सूचना मिल सकेगी।
गोयल ने कहा, 'ऊर्जा मित्र नागरिकों को बिजली सप्लाई की वास्तविक समय में सूचना साझा करने का अधिकार प्रदान करता है। अब पूरे देश के उपभोक्ताओं को बिजली कटौती की अवधि और कारण की पहले से सूचना उपलब्ध होगी।
शिकायत हेल्पलाइन नम्बर 1912
उपभोक्ता देश के किसी भाग में बिजली कटौती को वास्तविक समय पर देख सकेंगे। अपने क्षेत्र में बिजली कटौती की शिकायत दर्ज करा सकेंगे। शिकायत हेल्पलाइन नम्बर 1912 पर भी दर्ज कराई जा सकती है।' उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से फील्ड कर्मचारी बिजली कटौती की जानकारी ले सकेंगे और शिकायत पर सुधार के कदम उठा सकेंगे।
ऊर्जा मित्र एप की उपयोगिता पर गोयल ने कहा कि यह देश में लाखों लोगों के लिए जीवन में बदलाव वाला साबित होगा। उन्होंने राज्यों से आग्रह किया कि वे इस प्रयास में शामिल हों ताकि देश में कहीं भी बिजली कटौती की समस्या हो, लोग अग्रिम रूप से इसकी जानकारी प्राप्त कर सकें। इससे अस्पतालों में अनेक लोगों की जान बचाई जा सकेगी। लोग अपने पढ़ने-लिखने के समय को बेहतर रूप दे सकेंगे और दैनिक घरेलू कामकाज भी कर सकेंगे।
गोयल ने यह घोषणा भी की कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जयंती पर 14 अप्रैल 2017 को उत्तर प्रदेश, केंद्र सरकार के साथ 'सभी के लिए बिजली' दस्तावेज पर हस्ताक्षर करेगा। 'सभी के लिए बिजली' कार्यक्रम में शामिल होने वाला उत्तर प्रदेश अन्तिम राज्य है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
