ट्विटर ने किया बदलाव, अब ऊपर दिखेंगी ब्रेकिंग खबरें

ट्विटर ने अपने स्वरूप में थोड़ा बदलाव किया है। ट्विटर पर फीड में अब ट्रेडिंग और ब्रेकिंग न्यूज सबसे ऊपर दिखाई देगा, जिससे खास खबरे यूजर्स को जल्दी दिख जाएंगी।
ट्विटर खास खबरों को यूजर्स की फीड में पुश करेगा, जिससे खबरों को आसानी से देखा जाए। बजफीड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर एक नया एल्गोरिदम टेस्ट कर रहा है। इसके तहत अब जब कोई बड़ा इवेंट होगा या कोई ब्रेकिंग न्यूज आएगी, न्यूज ऑर्गेनाइजेशन के ट्वीट फीड में सबसे ऊपर दिखाई देंगे।
स्टीफन हॉकिंग के निधन के बाद ट्विटर ने उनसे जुड़े न्यूज ऑर्गेनाइजेशन के ट्वीट को फीड में सबसे ऊपर दिखाया। ट्विटर के एक अधिकारी ने बजफीड से बात करते हुए कहा, 'ट्विटर पर अक्सर लोग ये जानने के लिए आते हैं कि उनके आसपास क्या चल रहा है। ब्रेकिंग न्यूज की स्थिति में होम पर एक अलग टाइमलाइन बनाएगा। इस पर क्लिक करके आप उस इवेंट या खबर से जुड़े सभी ट्वीट एक साथ देख सकेंगे।'
फेसबुक एक तरह अपने प्लेटफॉर्म से न्यूज को कम दिखा रहा है, वहीं ट्विटर न्यूज कंटेंट पर फोकस कर रहा है। फेसबुक ने अपनी फीड से 20 फीसदी न्यूज को कम कर दिया है। ट्विटर ने इससे पहले 2015 में न्यूज टैब टेस्ट किया था, जो ठीक इसी तरह का था। ट्विटर अभी यह टेस्ट अभी अमेरिका में कुछ आईवोएस और एंड्रॉयड यूजर्स के साथ कर रहा है। आम यूजर्स के बीच इसे आने में अभी थोड़ा समय लगेगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
