व्हॉट्सऐप पर भी पता चल जाएगा कहां पहुंची है ट्रेन, ये नंबर करेगा मदद

कोई अपने मोबाइल फोन में कोई और ऐप डाउनलोड करे या न करे लेकिन व्हॉट्सऐप तो हर किसी के पास होता है। इसीलिए व्हाट्सऐप का भी एक ग्रुप है जिससे हर ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस पता चल जाता है। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में +1-316-993-5371 नंबर सेव करना होगा। फिर इस नंबर को जोड़ते हुए किसी भी नाम से एक व्हॉट्सऐप ग्रुप बना लीजिए। उसके बाद आपको जिस ट्रेन का लाइव स्टेटस जानना हो, व्हाट्सऐप ग्रुप में ट्रेन और उसका नंबर लिखकर सेंड कर दीजिए। 10 सेकंड में आपको आपकी ट्रेन का लाइव स्टेटस उसी व्हॉट्सऐप ग्रुप में मिल जाएगा।
इसके अलावा राजधानी-शताब्दी ट्रेनों के लिए एसएमएस सेवा भी शुरू की गई है, जिसके जरिए इन ट्रेनों से यात्रा कर रहे लोगों को एसएमएस के जरिए मैसेज भेजकर ट्रेन के रनिंग स्टेटस या लेट होने की जानकारी दी जाती है। अभी तक 23 जोड़ी राजधानी ट्रेनों को और 26 जोड़ी शताब्दी ट्रेनों को यह सुविधा दी गई है। इस सुविधा को इसी महीने शुरू किया गया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
