ये काम करेंगे तो दोगुनी स्पीड से चलेगा आपका इंटरनेट

कई बार नेटवर्क में प्रॉब्लम की वजह से तो कई बार किसी और वजह से इंटरनेट धीरे चलने लगता है लेकिन इस बात से हर किसी को झल्लाहट होती है। ऐसी सिचुएशन में आप इंटरनेट को दोष दिए बिना कुछ उपाय कर सकते हैं, जिससे आपका इंटरनेट अच्छी स्पीड से बिना किसी रुकावट के चल सके।
हम अपने फोन में जैसे-जैसे ऐप्स की संख्या बढ़ाते जाते है वैसे-वैसे स्मार्टफोन में जंक फाइल्स की संख्या भी बढ़ती जाती है, जिससे इंटरनेट की स्पीड कम होने लगती है। ऐसे में बढ़ते एप्लिकेशन के साथ-साथ इन परेशानियों को दूर किया जा सकता है। आप अपने स्मार्टफोन में इंटरनेट ब्राउजर की स्पीड इन तीन तरीकों से बढ़ा सकते हैं:
परफॉर्मेंस बूस्टिंग ऐप डाउनलोड करें
सबसे पहले आपको अपने फोन में "क्लीन मास्टर" डाउनलोड करें, जो सभी जंक फाइल्स को साफ करके इंटरनेट स्पीड को बढ़ाएगा। इसके अलावा "डीयू स्पीड बूस्टर" भी अपने स्मार्टफॉन में इंस्टॉल करें। यह आपके फोन के रैम को साफ करेगा और कुछ गैरजरूरी ऐप्लिकेशन को चलने से भी रोक देगा। इससे आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन और इंटरनेट दोनों की स्पीड में तेजी आएगी।
नेटवर्क सेटिंग चेक करें
अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन निरंतर धीमी गति से चलता है तो आपको अपने फोन की इंटरनेट सेटिंग चेक करने की जरूरत होती है। अपने फोन के सेटिंग में जाकर मोबाइल नेटवर्क सेंटिंग को सलेक्ट करें। इसके बाद चेक करें कि आपका इंटरनेट कनेक्शन किस मोड में है। अगर यह 3जी मोड में है तो इसे LTE,WDCMA,GSM (AUTO MODE) में सलेक्ट करें। ध्यान रहें कि आपका फोन सिर्फ 3जी मोड में ना रहे। इसके बाद सेंटिंग से बाहर निकलकर अपने फोन को स्विच ऑफ करके फिर ऑन करें। अब आपका इंटरनेट तेज गति से चलने लगेगा।
इस प्रक्रिया को हम आपको आसान तरीके से तीन सरल स्टेप के जरिए समझाते हैं: सेटिंग-> मोबाइल नेटवर्क सेटिंग-> LTE, WDCMA, GSM (AUTO MODE)-> सेटिंग से बाहर आए-> फोन को स्विच ऑफ करें -> फोन को फिर से स्विच ऑन करें।
फास्ट वेब ब्राउजर करें यूज
स्मार्टफोन में तेज इंटरनेट चलाने के तेज वेब ब्राउजर का भी इंस्टॉल होना जरूरी होता है। अगर आप तेज स्पीड वाले ब्राउजर से इंटरनेट चलाएंगे तो उसकी स्पीड भी काफी अच्छी रहेगी और वो बिना किसी रूकावट चल पाएगा। आजकल तीन वेब ब्राउजर हैं जो तेज गति से पूरी दुनिया में काम करते हैं।
- 1. ओपेरा मिनी (OPERA MINI)
- 2. यूसी ब्राउजर (UC BROWSRE)
- 3. गूगल क्रोम (GOOGLE CHROME)
फास्ट इंटरनेट स्पीड करें एंजॉय
इन तीनों में से किसी भी इंटरनेट ब्राउजर को इंस्टॉल करने से आपका इंटरनेट तेजी से चल सकेगा। ध्यान रहें कि इन तरीकों से आपका इंटरनेट 5जी स्पीड से नहीं चलेगा लेकिन मौजूदा इंटरनेट की गति में सुधार होगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
