स्मार्टफोन की ऑडियो क्वालिटी को किया जा सकता है बेहतर, ये है तरीका

कई बार आपको ऐसा लगता होगा कि आपके फोन में सही आवाज़ नहीं आ रही या आवाज़ कम आ रही है लेकिन ऐसे में आपको समझ नहीं आता कि आखिर समस्या क्या है? या फोन की आवाज़ कैसे बढ़ाई जा सकती है।
चाहे किसी से बात करना हो, मूवी देखना हो गाना सुनना हो और अच्छी आवाज़ न आए, ऐसे में बहुत झल्लाहट होती है लेकिन एक तरीका है जिससे आप अपने एंड्रायड फोन में आवाज़ बढ़ा सकते हैं।
आपको अपने एंड्रायड स्मार्टफोन में ऑडियो क्वालिटी बढ़ाने के लिए Ainur NERO mod का इस्तेमाल करना पड़ेगा। यह UltraM8s का एक विकसित ऑडियो सिस्टम है। इस ऐप के काम करने का रतीका बाकी ऐप्स से काफी अलग और बेहतर है। यह आपके एंड्राइड फोन से सभी ऑडियो एपीआई (एंड्राइड प्रोसेसिंग यूनिट) को पूरी तरह हटाकर इसकी जगह कस्टम एपीआई को डाल देता है। जिससे आपके स्मार्टफोन की ऑडियो क्वालिटी काफी बेहतर हो जाती है।
ये है प्रॉसेस
स्टेप 1: अपने एंड्राइड डिवाइस में Ainur NERO mod को डाउनलोड कीजिए।
स्टेप 2: इस फोल्डर को आप अपने फोन के किसी विशेष फोल्डर में सुरक्षित कर लें जिससे बाद में आपको इसका उपयोग करने में आसानी होगी।
स्टेप 3: अब आपको अपने फोन में TWRP (TEAM WIN RECOVERY PROJECT) का इस्तेमाल करना होगा। आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करते समय आपको TWRP के दो वर्जन मिलेंगे। एक फ्री वाला होगा और दूसरा पेड वाला, आप किसी को भी इंस्टॉल कर सकते हैं।
स्टेप 4: अब TWRP को खोलकर आपको फ्लैस सिस्टम का उपयोग करना होगा। इसके लिए नीचे लिखी प्रक्रिया को फॉलो करें।
TWRP टूल -> इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें (इस वक्त यह आपसे फाइल लोकेशन के बारे में पूछेगा तो आप इसे अपने फाइल का स्थान बता दें) -> फाइल लोकेशन का चयन करने के बाद इंस्टॉलेशन को कंफर्म करें
ऐसा करते ही आपके फोन की ऑडियो गुणवत्ता में सुधार होगा और वो बेहतर होगी। अब आप डॉल्बी एटमॉस ध्वनि प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए नीचे लिखी विधि का प्रयोग करना होगा।
स्टेप 1: सबसे पहले Dolby Atmos Surround ZIP file को एंड्राइड फोन में डाउनलोड करें।
स्टेप 2: अब आपको रिक्वरी मोड की आवश्यकता होगी। इसके लिए आपको अपने एंड्रॉइड डिवाइस पर पावर + वॉल्यूम अप + होम बटन को एकसाथ दबाकर रखना होगा।
स्टेप 3: अब रिक्वरी मोड के लिए आपको इंस्टॉल बटन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4: अब अपने फोन में Dolby Atmos Surround ZIP file को ढूंढकर उसे फ्लैश करें। जबतक फ्लैश नहीं होता तब कि प्रतीक्षा करें। फ्लैश करने के बाद अपने फोन को रिबूट बटन से रिस्टार्ट करें।
अब यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब आपको एप ड्रावर खोलकर उसमें Dolby Audio App को खोलकर अपनी इच्छानुसार ऑडियो सेटिंग कर सकते हैं। इससे आपके एंड्रराइड स्मार्टफोन की ऑडियो क्वालिटी काफी बढ़ जाएगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
