बिना इंटरनेट के भी काम करेगा जीमेल, ये है तरीका

ईमेल के बिना काम चलाना आजकल मुश्किल हो गया। आपके पास भी हर दिन न जाने कितने ऐसे ई मेल आते होंगे जिनका जवाब आपको उसी समय देना पड़ता होगा लेकिन कई बार सही समय पर कनेक्टिविटी न मिलने से इस काम में मुश्किल आती है। लेकिन अब आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है।
आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए गूगल ने जी मेल में एक नया फीचर ऐड किया है। इस फीचर के जरिए आप बिना इंटरनेट का इस्तेमाल किए भी अपने मेल्स चेक कर पाएंगे। नीचे दिए गए स्टेप्स में जानिए कि कैसे एक्टिव होगा ये फीचर
स्टेप-1 : सबसे पहले डेक्सटॉप या लेपटॉप पर अपने जी-मेल अकाउंट में लॉग-इन करें।
स्टेप-2 : इसके बाद सेटिंग्स टैब में जाकर सेटिंग्स पर क्लिक करें।
स्टेप-3 : सेटिंग्स टैब में आपको ऑफलाइन का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
स्टेप-4 :अगर आपके क्रोम ब्राउसर में जी-मेल का ऑफलाइन एक्सटेंशन इंस्टॉल नहीं होगा तो यह आपको एक्सटेंशन इंस्टॉल करने के लिए कहेगा। एक्सटेंशन इंस्टॉल करने के बाद ही आप इस ऑफलाइन मोड को एक्टिवेट कर सकेंगे।
स्टेप-5 : ऑफलाइन टैब में जाकर आपको अब इनेबल ऑफलाइन ई-मेल ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप-6 : ऑफलाइन ई-मेल इनेबल करने के बाद आपको कितने ई-मेल ऑफलाइन में चाहिए वो चुनना होगा। इसके अलावा आप कितने दिन पुराना ई-मेल ऑफलाइन मोड में रखना चाहेंगे इसका भी चुनाव करना होगा।
स्टेप-7 : अगर आप चाहते हैं कि लॉग-आउट करने के बाद भी ई-मेल आपके पीसी या डेस्कटॉप पर डाउनलोड हो तो आप उसे भी चुन सकते हैं। अंत में आपके सेव चेंज ऑप्शन पर क्लिक करके जी-मेल के ऑफलाइन फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
