व्हाट्स ऐप के इस नए फीचर से दोबारा मिल जाएगी डिलीट हुई फाइल

अभी तक वॉट्सएप पर एक बार मीडिया फाइल डिलीट करने के बाद उसे दोबारा रिकवर करना मुमकिन नहीं होता था। लेकिन अब व्हाट्सऐप पर नए फीचर ला रहा है जिसमें मीडिया इंस्टेंटली डिलीट नहीं होगी और ये वॉट्सएप के सर्वर पर मौजूद रहेगी। इस फीचर का नाम powered by Rubicon Project है।
वॉट्सएप सर्वर पर ये डेटा 30 दिनों तक मौजूद रहेगा और 30 दिनों के अंदर इसे रिडाउनलोड किया जा सकेगा। वॉट्सऐप के इस नए फीचर में यूजर्स इमेज, वीडियो, GIFs, वॉयस मैसेज और डॉक्यूमेंट्स को भी री-डाउनलोड कर सकेंगे। फिलहाल ये फीचर वॉट्सएप के 2.18.106 और 2.18.110 पर मौजूद है। कंपनी अभी इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है और जल्द ही इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।
इस फीचर की टेस्टिंग में सामने आया कि डिलीट की गई फाइल्स को एक महीने तक के अंतर में रिकवर किया जा सकता है। हालांकि इसका ये मतलब नहीं है कि यूजर्स सभी मीडिया फाइल्स डाउनलोड कर सकेंगे। सिर्फ वही मैसेज जो चैट लॉग में मौजूद हैं, डाउनलोड किए जा सकेंगे। मैसेज चैट डिलीट होने के बाद डेटा रिकवर नहीं किया जा सकेगा। डेटा सिक्योरिटी को ध्यान रखते हुए कंपनी ने कहा कि डिलीट किया डेटा सर्वर पर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन होगा, यानी उस डेटा को कोई और देख और डाउनलोड नहीं कर सकेगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
