छुट्टे पैसे के बदले टॉफी नहीं, छात्राओं की मदद करने का मौका देगा ये ऐप!

दुकानदार द्वारा छुट्टे पैसों की बजाय चॉकलेट-टॉफी दिये जाने आजकल एक नया चलन बन चुका है। लेकिन अब आप छुट्टे पैसे के जगह मिलने वाली चॉकलेट-टॉफी लेने की बयाज ग्रामीण इलाके में पढ़ने वाली लड़कियों के शिक्षा के लिए मदद कर सकेंगे। इस काम को आसान बनाने के लिए एक खास ऐप तैयार किया गया है।
बंगलुरु के न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली छात्रों ने यह एप बनाया है। 9वी कक्षा में पढ़नेवाले 5 विद्यार्थी निधी नायर, आंचल अग्रवाल, सुच्रिथा राजकुमार, विधी कोठारी और अनुष्का पि. नायर कहती है 'छुट्टे दान करो, जिंदगी सवारों'
स्कूल में पढ़ाई के दौरान इन लड़कियों ने समाज के लिए उपयुक्त एंड्रायड ऐप बनाया है। उन्होंने इस ऐप को नाम दिया है 'ChangeEd' जिसका अर्थ है छुट्टे पैसे दान करके शिक्षा का अवसर दे।
पेमेंट गेटवे की मदद से पैसे ट्रांसफर
दुकानदार इस ऐप को मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं और ग्राहक को बता सकते हैं कि छुट्टे पैसे इस अभिनव उपक्रम को दान कर सकते हैं। हमारे देश में बहुत सारे ग्राहकों को छुट्टे पैसे मिलने में मुश्किल होती है इसलिए अगर हर बार ऐसे छुट्टे पैसे दान किए गए तो कुछ ही दिनों में बहुत सारी राशि जमा हो सकती है। इकट्ठा की गयी पूरी राशि लड़कियों की शिक्षा के लिए काम करनेवाली सामाजिक संस्था को दी जाने वाली है।
ChangeEd ऐप पेमेंट गेटवे की मदद से छुट्टे पैसे जल्दी ट्रांसफर करता है।
टेक्नोवेशन कॉम्पीटिशन में अंतिम राउंड में इस ऐप ने बाज़ी मारी है। टेक्नोवेशन एक ऐसी स्पर्धा आयोजित करती है जिसमे छात्राओं को एक ऐसा मोबाइल ऐप विकसित करना पड़ता है जो समाज के काम आये। न्यू होराइजन स्कूल की टीम को गोल्डमन साच कंपनी ने एप बनाने में मदद की है।
ऐप ने टेक्नोवेशन स्पर्धा में अंतिम राउंड तक बाजी मारी है। लडकियों की ये टीम फाइनल में जानेवाले 4 टीम में से एक है। अंतिम राउंड इस साल के जुलाई महीने में सन फ्रांसिस्को में होने वाला है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
