मोबाइल ऐप बताएगा आपको बैठने का सही सलीका

ऑफिस में कई बार घंटों कुर्सी पर गलत तरीके से बैठने पर हमारी पीठ व कमर में दर्द होने लगता है। लेकिन अब आपके गलत तरीके से बैठने पर आपका मोबाइल आपको अलर्ट करेगा। जैसे ही आप गलत तरीके से उठे-बैठेंगे या मोबाइल इस्तेमाल करते वक्त पॉश्चर (तरीका) गलत होगा तो तुरंत अलर्ट मिलेगा।
दिल्ली स्थित मॉर्डन पब्लिक स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र हर्ष गुप्ता ने स्पाइंड नामक मोबाइल एप्लीकेशन तैयार किया है। हर्ष दावा करते हैं कि यह दुनिया का पहला इस तरह का मोबाइल App है, जो आपको दिनभर अलर्ट करने के अलावा आपके उठने-बैठने की सही-गलत अवस्था (पॉश्चर) की ग्राफ के साथ स्टडी भी देता है ताकि आप अपनी आदत में बदलाव पर नजर रख सकें।
हर्ष को रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत थी। डॉक्टर ने उन्हें मोबाइल के कम से कम इस्तेमाल की सलाह दी। हर्ष कहते हैं, मोबाइल का लगातार बढ़ता प्रयोग और ऑफिस में हर समय कुर्सी पर बैठे रहना, इन दोनों ही चीजों में बदलाव होने की गुंजाइश नामुमकिन ही नजर आती है। आज जब सब पढ़ाई से लेकर रिसर्च तक मोबाइल में समाया है तो इस तकनीक का कम इस्तेमाल करना असंभव सी बात है। ऐसे में मैंने तय किया कि क्यों न कुछ ऐसा हल निकाला जाए जिससे उठने-बैठने के गलत तरीके और
हर्ष बताते हैं कि इस पर जब मैंने रिसर्च शुरू की तो पाया कि विदेश के कई विश्वविद्यालयों में इस पर शोध हो चुके हैं। लेकिन मैंने जो मोबाइल एप्लीकेशन तैयार किया है उसमें सिर्फ एक सेंसर का ही इस्तेमाल होता है और वह हर दिन कैलेंडर की तरह आपके दिनभर के पॉश्चर का तुलनात्मक ग्राफ भी देगा। हर्ष कहते हैं कि इस एप्लीकेशन को तैयार करने के बाद दिल्ली के तकरीबन 100 मोबाइल उपभोक्ताओं पर इस्तेमाल किया गया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
