200 रुपए में किस कंपनी का टैरिफ प्लान देता है सबसे ज्यादा फायदा

टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स के लिए इस समय कम कीमत में ज्यादा फायदे वाले प्लान लेकर आ रही हैं। अगर आप स्मार्टफोन यूजर हैं, तो कॉलिंग और एसमएमएस के अलावा डेटा के लिए रिचार्ज कराते होंगे। हम आपको भारती एयरटेल, रिलायंस जियो वोडाफोन और आइडिया के प्लान की तुलना करके ये बताने जा रहे हैं कि कौन सी कंपनी 200 रुपए के अंदर सबसे ज्यादा फायदे वाला प्लान देती है।
जियो का 198 रुपए का प्लान
जियो का 198 रुपए का प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें यूजर्स 28 दिनों तक हर रोज 2 जीबी डेटा और कुल 56 जीबी डेटा का फायदा ले सकते हैं। इसके अलावा ये प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल, एसटीडी और रोमिंग), लोकल और नेशनल 100 एसएमएस फ्री जैसे फायदों के साथ आता है। साथ ही यूजर्स को जियो ऐप पर फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
जियो का 149 रुपए का प्लान
जियो का ये प्लान भी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 1.5 GB डेटा और कुल 42जीबी डेटा मिलेगा। इससे पहले इस प्लान सिर्फ 1जीबी डेटा रोज मिलता था। बाकी सारी सुविधाएं 198 वाले प्लान की तरह हैं।
एयरटेल का 199 रुपए का प्लान
एयरटेल के 199 रुपए के प्लान में यूजर्स को हर रोज 1.4GB डेटा और कुल 39.2 जीबी डेटा 4 जी स्पीड पर मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, एसटीडी और रोमिंग) और हर रोज 100 एसएमएस मिलते हैं। इसके अलावा यूजर्स को एयरटेल टीवी ऐप पर भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
आइडिया का 199 रुपए का प्लान
आइडिया के इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए हर रोज 1.4 जीबी डेटा और कुल 39.2 जीबी 4G स्पीड डेटा मिलेगा। किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉलिंग मिलेगी। अनलिमिटेड कॉलिंग रोजाना 300 मिनट्स और हफ्ते में 1200 मिनट्स की लिमिट के साथ आएगी। इस लिमिट के क्रॉस होने पर 1 पैसा प्रति सेकेंड के हिसाब से चार्ज किया जाएगा। इसके अलावा रोजाना 100 SMS भी मिलेंगे। साथ दिए जा रहे हैं।
वोडाफोन का 198 रुपए का प्लान
ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में यूजर्स को 1.4GB डेटा रोजाना मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान पर अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल, एसटीडी व रोमिंग) और रोजाना 100 एसएमएस मिलते हैं। वोडाफोन के इस अनलिमिडेट कॉलिंग FUP पॉलिसी के साथ आती है। इस प्लान में एक हफ्ते में यूजर्स को हर रोज 250 मिनट्स और हफ्ते में 1000 मिनट ही फ्री लोकल और एसटीडी कॉलिंग के लिए मिलेंगे। इस लिमिट के क्रॉस होने पर एक पैसा पर सेकेंड के आधार पर चार्ज किया जाएगा। इसके अलावा एक हफ्ते में 300 अलग-अलग नंबर्स पर कॉल करने पर 1 पैसा पर सेकेंड की दर से चार्ज किया जाएगा। यानी इन लिमिट के साथ कंपनी इस प्लान के कमर्शियल इस्तेमाल पर रोक लगाना चाहती है।
बीएसएनएल का 118 रुपए का प्लान
बीएसएनएल का 118 रुपए का प्लान भी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें यूजर्स को कुल 28 जीबी डेटा यानी हर रोज 1 जीबी डेटा 3जी स्पीड पर मिलता है। बीएसएनएल इस प्लान में जियो से कहीं ज्यादा डेटा बैनेफिट दे रही है। इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। हालांकि 118 रुपए के इस रिचार्ज में मुंबई और दिल्ली में रोमिंग फ्री नहीं मिलेगी और इसके लिए यूजर्स को स्पेशल टैरिफ प्लान रिचार्ज कराना होगा। कंपनी के इस प्लान में एसएमएस बैनेफिट नहीं मिलता है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
