'स्पाइडर' की मार से ढेर हो जाएंगे पास में छिपे दुश्मन

रक्षा मोर्चे पर अपनी मजबूती के लिए भारत ने एक गुरुवार को एक और कदम आगे बढ़ाया है। भारत ने कम दूरी की त्वरित प्रतिक्रिया मिसाइल परीक्षणों की श्रृंखला के तहत सतह से हवा में मार करने में सक्षम मिसाइल स्पाइडर का सफल परीक्षण किया है।
सूत्रों ने बताया कि वायु रक्षा प्रणाली को और मजबूत करने के लिए अत्याधुनिक हथियार प्रणाली के विभिन्न मापदंडों की पुष्टि करने के लिए यह परीक्षण किया गया था।
जानकारी के मुताबिक स्पाइडर कम समय में वायु में शत्रु पर हमला करने के लिए बनाई गई सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है। यह इस्राइल से ली गई मिसाइल प्रणाली है। कम ऊंचाई में इसकी मारक क्षमता 15 किलोमीटर तक है।
हालांकि यह भारत में निर्मित सतह से हवा में मार करने में सक्षम आकाश मिसाइल से छोटी है। आकाश की मारक क्षमता 25 किलोमीटर है। सूत्रों ने बताया कि चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज के लांच कॉम्प्लेक्स तीन से मोबाइल लॉंचर के जरिए स्पाइडर का परीक्षण किया गया और इसने चालक रहित विमान को लक्षित किया।
जुलाई में इज़राइल जाएंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई में इजराइल दौरे पर जाएंगे। यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला इजराइल दौरा है, पीएम मोदी के इस दौरे पर काफी बड़े रक्षा समझौते होने की संभावना हैं।
इस दौरे पर एंटी टैंक मिसाइल्स और नेवल एयर डिफेंस सिस्टम की खरीद की डील हो सकती है। गौरतलब है कि भारत इजराइल का सबसे बड़ा हथियार आयातक है।
खबरों के मुताबिक, भारतीय सेना के लिए स्पाइक एंटी टैंक मिसाइल्स और नेवी के लिये बराक-8 एयर मिसाइल्स की डील अगले दो माह में पूरी हो सकती है। यह सौदा लगभग डेढ़ बिलियन डॉलर का होगा, जिसके बाद भारत के बेडे़ में लगभग 8000 मिसाइलें आयेंगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
