पलकों के झपकने पर होगा क्लिक, सिर के साथ घूमेगा माउस

दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) के स्टूडेंट्स के एक ग्रुप ने ऐसा सॉफ्टवेयर 'सिसबॉट' बनाया है जो लोगों की पलकों के झपकने और सिर के मूवमेंट कंप्यूटर चला सकेगा। ग्रुप में शामिल इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सेकंड ईयर स्टूडेंट मयंक त्रिपाठी ने बताया कि सॉफ्टवेयर की मदद से पलकों को झपका कर माउस को क्लिक किया जा सकेगा और करसर को सिर के हिस्सा से घुमा सकेंगे। यह सॉफ्टवेयर दिव्यांग लोगों के कंप्यूटर पर काम करने में काफी मददगार साबित होगा। मयंक ने बताया कि सॉफ्टवेयर को तैयार होने में अभी 10-15 दिन लगेंगे, इसके बाद वह पूरी तरह से काम करने लगेगा।
50 टीमों ने लिया हिस्सा
द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, डीटीयू में आईईईई द्वारा आयोजित 'हैकॉथन' में सिसबॉट बनाने वाले चार सदस्यीय ग्रुप ने पहला स्थान हासिल किया है। हैकॉथन कॉम्प्टीशन में आईपी यूनिवर्सिटी व नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की 50 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें लगभग 200 लोग शामिल थे। द इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स (आईईईई) एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो मानवता की सेवा के लिए समर्पित टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सक्रिय है। हैकॉथन की सबसे खास बात यह है कि 27 अक्टूबर को सभी प्रतिभागियों को बताया गया कि 28 अक्टूबर को मिलने वाले पुरस्कार के लिए उन्हें अगले 24 घंटे में एक ऐसा टूल बनाना है जो दिव्यांगों के लिए किसी भी तरह से मददगार साबित हो सके।
दृष्टिहीनों के रास्त खोजने में मदद करेगा ऐप
हैकॉथन में एक अन्य विजेता टीम ने दृष्टिहीनों को रास्त खोजने में मदद करने वाला ऐप बनाया। वहीं, दूसरी टीम ने बेल्स पालसी सिंडरोम से ग्रसित लोगों की मदद के लिए बेल्स पालसी मॉनिटर एप्लीकेशन बनाई है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
