नेत्रहीन भी कर सकेंगे इंटरनेट का इस्तेमाल, पढ़ सकेंगे डिजिटल कंटेंट

आज इंटरनेट इंसान की बुनियादी जरुरतों में एक है, लेकिन दिव्यांगों (नेत्रहीनों) के लिए इसका इस्तेमाल करना किसी चुनौती से कम नहीं। नेत्रहीनों को इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करने के लिए बेंगलुरु के इंजीनियर्स ने एक खास डिवाइस का तैयार की है। यह डिवाइस नेत्रहीनों के लिए टेक्स्ट को ब्रेल लिपि में बदल का काम करती है।द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक डिवाइस को 'स्पर्श' नाम दिया गया है।
क्या है स्पर्श डिवाइस?
यह डिवाइस इलेक्ट्रो-मैकेनिकल टेक्नोलॉजी पर आधारित है जो स्मार्टफोन या कंप्यूटर के कंटेंट को ब्रेल लिपि में रोलिंग डिस्प्ले पर बदलने का काम करती है। यह डिवाइस डायनेमिक ब्रेल बोर्ड या डीबीबी के जरिए काम करती है। यह डिजिटल डेटा स्ट्रीमिंग का रियल टाइम में ब्रेल आउटपुट देने में समक्ष है।
स्पर्श को खासकर नेत्रहीनों के लिए डिजाइन किया गया है। इस डिवाइस के बनाने वाले सभी डेवलपर्स सीएमआर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के पूर्व छात्र हैं। द डेक्कन क्रोनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक टीम में किरण एल (टेलिकॉम इंजीनियर), सिद्धार्थ गावकर और रोहित नीला घोष (इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग) और विष्णु रामकृष्णन (मैकेनिकल इंजीनियर) शामिल हैं।
किरण एल के मुताबिक डिवाइस की विशेषता यह है कि यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से में डेटा स्क्रॉल की स्पीड तय कर सकता है। यह फीचर बाजार में मौजूद इससे मिलती जुलती अन्य डिवाइस में नहीं है।
डिवाइस की यूएसपी
किरण के मुताबिक ज्यादातर ऐसी डिवाइस में डेटा स्क्रॉल की एक तय स्पीड होती है जिसको यूजर्स अपने पढ़ने की स्पीड के अनुसार कस्टमाइज नहीं कर सकते हैं। कुछ पाठक तेजी के साथ टेक्स्ट पढ़ते हैं जबकि दूसरे पाठक धीरे-धीरे। ऐसे में हमारा डिवाइस सभी के लिए उपयोगी है।
इस डिवाइस की एक और खास बात यह है कि ऑडियो बुकमार्क्स फीचर के साथ भी काम करता है। यह उस पेज को मार्क करता है जहां पाठक ने पढ़ना बंद कर दिया हो। कोई भी इसका इस्तेमाल किसी की मदद लिए बिना ही कर सकता है।
डिवाइस की कीमत
किफायती कीमत इस डिवाइस का एक और प्लस प्वाइंट है। फिलहाल, अभी इस डिवाइस का सिर्फ प्रोटोटाइप तैयार किया गया है। अधिक संख्या में तैयार होने के बाद इस डिवाइस की लागत 6,000 रुपये या उससे कम होनी चाहिए। बाजार में इसी तरह की डिवाइस की कीमत 2000 डॉलर (करीब 1,28,150 रुपये) है। किरण का कहना है कि हालांकि यह डिवाइस भारत में नई है, फिर भी इसको अनोखी खोज नहीं कहा जा सकता है।
डिवाइस बनाने वाली टीम की योजना इस डिवाइस को पूरी तरह तैयार करने के बाद कॉर्पोरेट और सरकारी व्यावसायीकरण में जोड़ने की है। स्पर्श के रोलिंग डिस्प्ले को यूजर अपनी उंगली से कंट्रोल कर सकता है, जिससे उसे डिजिटल टेक्स्ट पढ़ने की सुविधा मिलती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह डिवाइस ब्लूटूथ के जरिए कंप्यूटर, फोन या टेबलेट से कनेक्ट की जा सकती है।
इसके अलावा स्पर्श डिवाइस मेमोरी कार्ड को सपोर्ट करती है, जिसमें यूजर में अपने कंटेंट सेव कर सकता है। साथ ही यूजर ऑडियो जैक में हेडफोन का भी इस्तेमाल कर सकता है जो फाइलों को आसानी से ब्राउज करने में मदद करता है। डिवाइस फाइल नेम को ब्राउज कर सकती है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
