आपके कई काम आसान कर सकती हैं ये वेबसाइट्स

आजकल ज्यादातर लोग अपने काम के लिए इंटरनेट का सहारा लेते हैं। लगभग हर काम को करने में इंटरनेट मदद कर ही देता है। आप वैसे तो इंटरनेट पर बहुत कुछ सर्च करते हैं लेकिन हम आपको कुछ ऐसी वेबसाइट्स के बारे में बता रहे हैं जो आपके काफी काम आ सकती हैं।
पीडीएफ हो जाएगी अनलॉक
बैंक, वॉलेट, टेलीकॉम, मीडिया जैसी कंपनियों में पीडीएफ का इस्तेमाल बहुत होता है। ज्यादातर पीडीएफ पासवर्ड प्रोटेक्टेड होती हैं यानि बिना पासवर्ड डाले इन्हें नहीं खोला जा सकता। लेकिन कई बार आप अपनी पीडीएफ का पासवर्ड खुद ही भूल जाते हैं, ऐसे में दिक्कत होती है। इसके लिए आप www.pdfunlock.com का सहारा ले सकते हैं। इस साइट पर आपको लॉक्ड पीडीएफ फाइल को अपलोड करना होगा। साइट आपको अनलॉक पासवर्ड के लिए पूछेगी। इसके बाद आपके आपके कंप्यूटर पर अनलॉक पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी।

नहीं होंगी स्पेलिंग मिस्टेक्स
ज्यादातर लोग कोई मैटर टाइप करने के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई बार टाइपिंग के समय स्पेलिंग गलत हो जाती है और हमारा इस तरफ ध्यान ही नहीं जाता। ऐसे में आप गलतियों से बचने के लिए www.grammarly.com का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस साइट पर आप फ्री में साइन अप कर सकते हैं। इसके बाद आप जब भी टाइप करेंगे तो यह स्कैन करके आपको करेक्शन के बारे में बताएगी।

ऑनलाइन अकाउंट को डिलीट करें
अक्सर हम कई ऑनलाइन सर्विस को लॉग इन करते हैं लेकिन रेग्युलर लाइफ में इन सभी का इस्तेमाल न के बराबर होता है। ऐसे में इन सब अकाउंट से छुटकारा पाने के लिए आप www.accountkiller.com की मदद ले सकते हैं। इस साइट पर आपको ऑनलाइन सर्विस वेबसाइट से अकाउंट को डिलीट करने का प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताया जाएगा। आप यहां वेबसाइट को नाम चुनकर डिलीट अकाउंट प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं।

स्पैम ईमेल से छुटकारा
क्या आपने नोटिस किया है कि आपको मिलने वाले न्यूजलेटर्स और स्पैम मेल की संख्या लगातार बढ़ रही है? ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब आप ऑनलाइन रजिस्टर्ड होते हैं तो ज्यादातर वेबसाइट्स और सर्विसेज ऑटोमैटिक न्यूजलेटर सर्विस के तौर पर ऐक्टिवेट हो जाती हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए आप या तो हर सिंगल मेल पर जाकर इसे अनसब्सक्राइब कर सकते हैं या फिर www.unroll.me पर साइन इन कर सकते हैं। जिस ईमेल एकाउंट को आप क्लीन करना चाहते हैं उससे आपको साइन इन करना होगा। इसके बाद यह सर्विस आपके इनबॉक्स को क्लीन कर देगी। आपको एक लिस्ट में सभी सब्सक्रिप्शन सर्विस की एक लिस्ट दिखाई देगी। इसके बाद आप जिस सर्विस को अनसब्सक्राइब करना चाहते हैं, उसे क्लिक करके हटा सकते हैं।

संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
