सोलर पैनल के जरिए वैज्ञानिकों ने खोजी बिजली बनाने की नई तरकीब

वैज्ञानिकों ने बिजली किल्लत को दूर करने के लिए एक नई खोज की है। एक ऐसा सोलर पैनल तैयार किया है जो सूरज की रोशनी के साथ साथ बरसात के पानी से भी बिजली बनाने में सक्षम होगा। अभी तक बारिश के दिनों में सोलर पैनल बिजली का उत्पादन नहीं कर सकते थे।
इस नई तकनीक वाले सोलर पैनल का विकास चीन के शोधकर्ताओं ने किया है। यह बरसात की बूंदों के दबाव के कारण होने वाले घर्षण से बिजली पैदा कर सकता है।
ये खोज उन देशों के लिए ज्यादा फायदेमंद होगी जहां बरसात ज्यादा होती है। भारत,अमेरिका, ब्रिटेन और चीन जैसे देशों में लगातार घट रहे तेल और कोयला संसाधनों के बीच ये नया प्रयोग वरदान सााबित होगा। पूर्वी चीन में स्थित सूचाव यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं की ओर से बनाया गया यह पैनल एक सामान्य सिलिकन सेल की तरह काम करता है।
इस पैनल पर बिजली पैदा करने के लिए एक अतिरिक्त जगह (टेंग) बनी होती है। बरसात के दिनों में पैनल अपने आप ‘ट्राइबोइलेक्ट्रिक नैनोजेनरेटर’ मोड में चला जाता है जिसे टेंग कहते हैं। इसके बाद यह पैनल बरसात की बूंदों के गिरने से पड़ने वाले दबाव को ऊर्जा में बदल देता है। टेंग को बनाने में पारदर्शी प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है इसलिए यह सोलर पैनल बारिश के साथ-साथ सूर्य के रोशनी से भी बिजली उत्पन्न करता रहता है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
