कुछ इस तरह से ट्रोलर्स पर लगाम लगाएगी सरकार, आईडी से वैरिफाई होगा अकाउंट

क्रिकेटर, बॉलीवुड की हस्तियां और दूसरे सेलेब्स अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर आते हैं। कभी कोई अपने बयान को लेकर ट्रोल होता है तो कोई कपड़ों को लेकर। लेकिन सरकार अब ट्विटर, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोगों को ट्रोल करने वाले ट्रोलर्स पर लगाम लगाने की तैयारी में है।
इसके लिए सरकार योजना बना रही हैं कि सोशल मीडिया अकाउंट्स को मोबाइल नंबर या ऑफिशियल आईडी से वैरिफाई कर दिया जाए जिससे लोग ऐसा करने से पहले सोचें। ऐसे में यूजर्स को गवर्नमेंट आईडी या मोबाइल नंबर से अपने अकाउंट को वैरिफाई करना होगा। यह नए और पुराने दोनों यूजर्स पर लागू होगा।
ये भी पढ़ें: व्हाट्सअप में अहम बदलाव, अब आपकी इजाजत बिना नहीं होगा यह काम
इकोनॉमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक अधिकारी ने बताया है कि, लोगों के बीच यह धारणा है कि वे इंटरनेट पर बिना किसी डर के अपनी पहचान बताए बिना कुछ भी लिख सकते हैं। हालांकि अब हमें लोगों की प्राइवेसी का ख्याल रखने के साथ यह भी तह करना होगा कि इंटरनेट पर नकारात्मक चीजों को बढ़ावा न मिले। ट्रोलर्स और फर्जी खबरें फैलाने वाले लोग अपनी छिपी पहचान का फायदा उठाकर कुछ भी शेयर करते रहते हैं । एक अन्य अधिकारी ने कहा कि, 'अकाउंट को मोबाइल फोन से लिंक करके और वन-टाइम पासवर्ड (OTP) के जरिए वैरिफिकेशन किया जा सकता है। यूजर्स को यह फीचर ट्विटर पहले से दे रहा है। वैरिफिकेशन की भरोसेमंद और आसान प्रक्रिया आधार कार्ड, पासपोर्ट या किसी अन्य डॉक्यूमेंट से भी अपनाई जा सकती है।''
यह खबर भी पढ़ें- अब व्हाट्सअप पर मिलने जा रहे हैं इंस्टाग्राम जैसे फीचर्स
अभी तक अकाउंट को खोलने के लिए लोग फर्जी ईमेल आईडी का इस्तेमाल करते हैं जिससे इस तरह के लोगों की पहचान नहीं हो पाती। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। यूजर को नाम या तस्वीर को अकाउंट से लिंक करना जरूरी होगा। यह जानकारी हर बार यूजर्स के अकाउंट के साथ भी नहीं दिखेगी लेकिन ऐसा जरूर होगा कि सरकारी एजेंसियां या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स यह आसानी से पता किया जा सकता है कि ये यूजर असली है नकली।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
