मोबाइल लेने की सोच रहे हैं तो करें इंतजार, आने वाले हैं सैमसंग के यह शानदार फोन्स

सैमसंग भारत जैसे बड़े बाजार में अपनी मिड रेंज सीरीज से पैठ बनाने की कोशिश कर रही है। अभी मोबाइल बाजार में पूरी तरह से शाओमी जैसी चीनी कंपनियां हावी हैं। इन सबके बीच सैमसंग फिर से भारतीय बाजार में अपनी पकड़ बनाना चाहता है। इसको लेकर कंपनी अपनी बिलकुल नई एम सीरीज लेकर आ रही है। सैमसंग इस महीने अपने एम10 और एम20 मॉडल लॉन्च करेगी। एम30 फोन अगले महीने आ सकता है। बजट और मिड रेंज फोन में शाओमी से सैमसंग को कड़ी टक्कर मिल रही है। इन फोन्स को कंपनी इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ पेश कर रही है। अभी तक इनफिनिटी डिस्प्ले को कंपनी अपने हाई इंड मोबाइल में पेश करती थी, लेकिन भारतीय बाजार में कंपनी ने शाओमी, वीवो, ओप्पो जैसी कंपनियों को मात देने के लिए यह निर्णय लिया है।
यह खबर भी पढ़ें- शाओमी Mi9 के फीचर और कीमत जानने के लिए पढ़िए यह खबर
सैमसंग एम10 में यह होगी खासियत
मिड रेंज में एम10 एक बेहतरीन फोन होगा। सैमसंग के एम10 में 6.02 इंच का इनफिनिटी डिस्प्ले होगा। हालांकि यह एमोलेड होगा या नहीं यह अभी स्पष्ट नहीं किया गया है। इसके अलावा फोन में ऑक्टा कोर एक्सीनॉस 7870 सीरीज का प्रोफेसर होगा। सैमसंग एक्सीनॉस प्रोसेसर को खुद ही बनाता है। मोबाइल में 3जीबी की रैम व 16 व 32 जीबी का स्टोरेज होगा। इसमें सेल्फी के लिए 05 मेगापिक्सल का कैमरा व फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। यह मोबाइल एंड्रायड ऑरियो 8.1 पर आधारित होंगे। इसकी कीमत 10000 रुपये हो सकती है।
यह भी पढ़ें : नोकिया ने लॉन्च किया काफी सस्ता फोन, 21 दिन चलेगी बैटरी
बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च होगा एम20
कंपनी ने एम20 में बैटरी क्षमता का खासा ख्याल रखा है, इसमें 5000 एमएएच की ज्यादा बैकअप वाली बैटरी होगी। इसमें 6.13 इंच का डिस्प्ले होगा। वहीं ऑक्टा कोर एक्सीनॉस 7870 सीरीज का प्रोफेसर इनबिल्ट होगा। रैम 03 औ 04जीबी वैरियंट में उपलब्ध होगी। वहीं स्टोरेज क्षमता 32 और 64जीबी होगी। इसमें सेल्फी के लिए 05 मेगापिक्सल का कैमरा व फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। यह मोबाइल एंड्रायड ऑरियो 8.1 पर आधारित होंगे। इसकी कीमत 15000 रुपये तक हो सकती है। अलग-अलग मॉडल की कीमत में अंतर हो सकता है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
