सैमसंग गैलेक्सी एस8 का नया वेरिएंट हुआ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

सैमसंग ने अपने गैलेक्सी एस8 स्मार्टफोन का एक नया कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाज़ार में अब एस8 बरगंडी कलर में भी मिलेग। अप्रैल 2017 में लॉन्च किए गए इस फोन में शुरुआत में मैपल गोल्ड और मिडनाइट ब्लैक कलर आए थे। इसके बाद, जुलाई 2017 में कंपनी ने गैलेक्सी एस8 मॉडल का ऑर्चिड ग्रे वेरिएंट भी पेश किया था।
गैलेक्सी एस8 का बरगंडी रेड कलर वेरियंट को गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+ लॉन्च करने के एक महीने बाद लॉन्च किया गया है। कंपनी का कहना है कि गैलेक्सी एस8 अपने लॉन्च के एक महीने बाद भी 'लगातार सबसे ज़्यादा बिकने वाला' फोन बना हुआ है।
Samsung Galaxy S8 और Galaxy S8+ की कीमतों में पिछले महीने ही कटौती हुई है। अब, सैमसंग गैलेक्सी एस8 का 64 जीबी वेरियंट 49,990 रुपये में मिल रहा है और बरगंडी रेड एडिशन की भी यही कीमत होगी। इसके अलावा, सैमसंग रिटेल स्टोर्स पर पेटीएम के जरिए भुगतान करने वाले ग्राहकों को 10,000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक भी दे रही है। गौर करने वाली बात है कि सैमसंग गैलेक्सी एस8 का बरगंडी रेड वेरियंट 13 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वहीं गैलेक्सी एस8+ की कीमत 53,990 रुपये जबकि 128 जीबी स्टोरेज 64,990 रुपये में मिलता है।
सैमसंग गैलक्सी S8 और गैलक्सी S8+ के इंडिया वेरिएंट्स में सैमसंग Exynos 8895 प्रोसेसर दिए गए हैं। दोनों में ड्यूल एड कर्व्ड डिस्प्ले लगा है जिसे कंपनी ने इनफिनिटी डिस्प्ले नाम दिया है। इस पर कॉर्निंग गरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दी गई है। गैलक्सी S8 में 5.8-इंच का QHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले लगा है। Galaxy S8+ में 6.2 का डिस्प्ले लगा है। दोनों स्मार्टफोन्स में सैमसंग का अपना Exynos 8895 प्रोसेसर लगा है। इस प्रोसेसर में एक 2.35 GHz का क्वॉड-कोर मॉड्यूल लगा है और एक 1.9 GHz का क्लॉड-कोर मॉड्यूल लगा है। दोनों स्मार्टफोन्स में 4 जीबी रैम दी गई है।
गैलेक्सी S8 और गैलेक्सी S8+ में 12 मेगापिक्सल का रियल कैमरा है, अपर्चर f//1.27 है और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी दिया गया है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है जिसका अपर्चर f/1.7 है। इसमें ऑटोफोकस भी है। दोनों स्मार्टफोन्स की इंटरनल मेमरी 64 जीबी है और 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। दोनों वेरियंट्स में हाइब्रिड ड्यूल-सिम कॉन्फिगरेशन है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
