जल्द ही दिल्ली के सफदरगजंंग अस्पताल में रोबोट करेगा जटिल ऑपरेशन

विज्ञान इतनी तेजी से तरक्की कर रहा है कि इंसान द्वारा किए जाने वाले सारे काम पलक झपकते मशीनों या यूं कहें रोबोट से हो जाते हैं। अगर कहा जाए कि आने वाला युग रोबोट का है तो यह कतई गलत नहीं होगा।
अभी तक आपने बड़े-बड़े काम रोबाट होते हुए सुने होंगे लेकिन जल्द ही दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में रोबोट के हाथों मरीजों का इलाज होगा।
18 करोड़ का रोबोट करेगा ऑपरेशन
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जल्द ही कुछ किस्म के ऑपरेशन डॉक्टरों के बजाए रोबोट करते नजर आएंगे, ऐसी खबरें सामने आ रही हैं।
अस्पताल सर्जरी करने के किए 18 करोड़ रूपए की लागत वाले एक रोबोट को खरीदने जा रहा है। अस्पताल का ये भी कहना है इस रोबोट से सर्जरी की सुविधा गरीब मरीजों को मुफ्त में दी जाएगी। जबकि प्राइवेट वार्ड लेने वाले सम्पन्न मरीजों को इसके लिए एक निश्चित सब्सडाइज फीस देनी होगी।
प्रोस्टेट कैंसर का इलाज हो जाएगा सस्ता
सफदरजंग अस्पताल के यूरॉलजी डिपार्टमेंट के एचओडी और किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन डॉक्टर अनूप कुमार के अनुसार खरीदारी की औपचारिकतायें लगभग पूरी हो चुकी हैं और 2 से 3 महीने में इसके अस्पताल में सर्जरी के लिए उपलब्ध हो जायेगा।
इस रोबोट से किडनी ट्रांसप्लांट और दूसरी कई सर्जरी की जा सकेंगी। डॉक्टर अनूप ने बताया कि प्राइवेट अस्पतालों में किडनी और प्रोस्टेट कैंसर के इलाज के लिए 4-5 लाख रुपये खर्च करना पड़ता है जबकि इस रोबोट से बहुत कम खर्चे में हो सकेंगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
