फ्री कॉलिंग, अनलिमिडेट डेटा के साथ रिलायंस ने उतारा किफायती 4जी फोन

रिलायंस रिटेल ने विंड सीरीज में नया स्मार्टफोन LYF Wind 7s लॉन्च किया है। लाइफ विंड की कीमत 5 ,699 रुपए तय की गई है। लाइफ विंड 7एस स्मार्टफोन अगस्त में लॉन्च हुए विंड 7 का अपग्रेडेड वेरिएंट है। इसके साथ ही इस पर रिलायंस जियो का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर भी मिलेगा, जिसके तहत यूजर्स 31 मार्च 2017 तक अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और डेटा का लाभ उठाया जा सकता है।
रिलायंस का LYF Wind 7s एंड्रॉयड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। यह तीन रंगों में ब्लैक, व्हाइट और ब्लू में उपलब्ध है।
लाइफ विंड 7एस 4जी फोन 5 इंच (720x1280 पिक्सल ) एचडी डिस्प्ले के साथ है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। यह 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, एड्रीनो 304 जीपीयू और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ काम करता है। फोन माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है।
कैमरे की बात करें तो इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसमें 2250mAh की बैटरी दी इस्तेमाल की गई है। कंपनी का दावा है कि यह 4जी नेटवर्क पर 9 घंटे तक का टॉकटाइम और 180 घंटे तक का स्टैंडबाय बैटरी बैकअप देने में सक्षम है।
4जी एलटीई कनेक्टिविटी के अलावा फोन में 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, जीपीआरएस/एज और माइक्रो यूएसबी 2.0 जैसे फीचर दिए गए हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
