Jio ने लॉन्च किए 4 नए प्रीपेड प्लान, जानिए क्या मिलेगा खास
हाल ही में रिलायंस जियो ने अपने 4 नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं जो 90 दिनों से 360 दिनों की वैधता के साथ आ रहे हैं। 999 रुपये, 1,999 रुपये के प्लान 90 दिनों की वैधता के साथ आ रहे हैं और 4,999 रुपये व 9,999 रुपये के प्लान 360 दिनों की वैधता के साथ हैं।
999 रुपये का प्लान
रिलायंस जियो का 999 प्रीपेड प्लान जियो के लॉन्ग टर्म प्रीपेड प्लान की बात करें तो, जियो का 999 प्रीपेड प्लान का नाम सबसे पहले आता है। इस प्लान में जियो कुल 60 जीबी 4 जी डेटा दे रहा है, जिसके बाद स्पीड को 64 केबीपीएस तक घटा दिया जाएगा। प्लान बिना किसी भी एफयूपी (फेयर यूजेज पॉलिसी) लिमिट के अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ हर दिन 100 एसएमएस उपलब्ध करा रही है। यह प्लान 90 दिनों की वैधता के साथ आता है।
1999 रुपये का प्लान
रिलायंस जियो का 1,999 प्रीपेड प्लान रिलायंस जियो के दूसरे लॉन्ग टर्म प्रीपेड प्लान में 1,999 रुपये का प्रीपेड प्लान शामिल है। यह प्लान 180 दिनों की वैधता के साथ आ रहा है। जियो इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर दिन 100 एसएमएस के साथ कुल 125 जीबी डेटा उपलब्ध करा रहा है।
4,999 रुपये का प्लान
इस प्लान में जियो 350 जीबी डेटा दे रहा है। प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ हर दिन 100 एसएमएस, पूरे 360 दिनों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। बता दें, जब यूजर्स 350 जीबी डेटा की लिमिट को खत्म कर देता है, तब डेटा की स्पीड को 64 केबीपीएस तक घटा दिया जाएगा।
9,999 रुपये का प्लान
इस प्लान में 750 जीबी डेटा 4जी स्पीड के साथ मिलेगा। वहीं अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ-साथ हर दिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं। यह प्लान 360 दिनों की वैधता के साथ आ रहा है।
ये सभी प्लान यूजर्स को जियो के प्रीमियम ऐप्स की सदस्यता भी दे रहे हैं। रिलायंस जियो के पास कंटेंट ऐप जैसे लाइव टीवी स्ट्रीमिंग के लिए JioTV ऐप शामिल है। कंपनी के पास जियो म्यूजिक ऐप भी है, जिससे आप लेटेस्ट म्यूजिक सुन सकते हैं। वहीं, JioMags और JioSecurity जैसे ऐप्स भी यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
