Reliance Jio ने अपने ग्राहकों के लिए ₹601 का नया Annual True 5G Gift Voucher लॉन्च किया है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए खास है जो तेज़ और सुविधाजनक 5G नेटवर्क का अनुभव लेना चाहते हैं।
प्लान के फायदे
- Unlimited 5G Data
- 12 Upgrade Vouchers: हर महीने 3GB 4G डेटा तक बढ़ेगा।
- Gifting Option: इस प्लान को MyJio ऐप के ज़रिए अपने प्रियजनों को गिफ्ट भी कर सकते हैं।
- Validity: वाउचर आपके बेस प्लान के अनुसार वैध रहेगा, अधिकतम 30 दिनों तक।
Eligibility
इस प्लान का लाभ लेने के लिए आपके पास ऐसा Jio Recharge Plan होना चाहिए जो 1.5GB 4G डेटा प्रति दिन ऑफर करता हो। उदाहरण के लिए: ₹199, ₹239, और ₹299 प्लान।
हालांकि, 1GB डेटा प्लान या ₹1,899 Annual Recharge Plan वाले यूजर्स इसके लिए पात्र नहीं हैं।
प्लान को गिफ्ट कैसे करें
MyJio ऐप के माध्यम से ₹601 का प्लान खरीदें और इसे अपने प्रियजनों को गिफ्ट करें। सुनिश्चित करें कि रिसीवर किसी योग्य प्लान पर हो।
अन्य 5G अपग्रेड प्लान
अगर ₹601 का Annual Plan ज्यादा लगता है, तो Jio ₹51, ₹101, और ₹151 के छोटे 5G अपग्रेड प्लान भी ऑफर करता है। इनकी वैधता क्रमशः एक, दो, और तीन महीने है।
Reliance Jio का यह कदम 5G नेटवर्क के इस्तेमाल को बढ़ावा देने और यूजर्स को किफायती विकल्प प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है।