रेडमी नोट 5 को आज खरीदने का मौका, इस वेबसाइट पर पूरे दिन होगी बिक्री

जो लोग काफी समय से रेडमी नोट 5 स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे थे उनके लिए आज अच्छा मौका है। चीनी कंपनी शाओमी एक बार फिर आज अपने इस स्मार्टफोन को वेबसाइट पर उपलब्ध कराएगी। इससे पहले रेडमी नोट 5 को कई बार फ्लैश सेल में उपलब्ध कराया जाता रहा है, लेकिन अब इसकी 24 घंटे लगातार सेल होगी। रेडमी नोट 5 को Mi.com पर रात 12 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है। गौर करने वाली बात है कि, रेडमी नोट 5 प्रो निश्चित तौर पर ज़्यादा लोकप्रिय है और इसे दिनभर चलने वाली सेल में नहीं बेचा जाएगा।
इस साल फरवरी में, शाओमी ने ऐंड्रॉयड 7.0 नूगा आधारित मीयूआई 9 पर चलने वाले रेडमी नोट 5 लॉन्च किया गया था। चीन में रेडमी 5 प्लस के नाम से लॉन्च हुए इस फोन को भारत में रेडमी नोट 4 के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया गया था। मंगलवार को एक ट्वीट कर, शाओमी इंडिया ने इस नई सेल के बारे में जानकारी दी। अभी, इस बारे में जानकारी नहीं मिली है कि शाओमी रेडमी नोट 5 की कितनी यूनिट्स को इस सेल में उपलब्ध कराया जाएगा। शाओमी रेडमी नोट 5 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये और 4 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है।
लॉन्च के समय शाओमी ने स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को जियो की तरफ से 2,200 रुपये के कैशबैक वाउचर्स देने का ऐलान किया गया था। इसके अलावा, जियो नेटवर्क पर 4.5 टीबी 4जी डेटा भी ऑफर किया गया था। रेडमी नोट मॉडल के साथ मोबिक्विक, हंगामा म्यूज़िक जैसे कई दूसरे ऑफर्स भी मिलते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
