व्हॉट्सऐप से करना है पे या पैसे ट्रांसफर, इस तरह करें पेमेंट फीचर का इस्तेमाल

व्हॉट्सऐप ने अपने फीचर्स की लिस्ट में एक नया फीचर जोड़ा है जिससे आप अपने व्हॉट्सऐप कॉन्टैक्ट को डिजिटल पेमेंट कर पाएंगे। वर्तमान में ये फीचर सिर्फ इंडिया में लागू हुआ है। इसमें पैसे का ट्रांजक्शन एक विशेष प्रोसेस से होगा जिसे UPI( unique payment interface) कहते है। जहां यूजर को अपना बैंक खाता जोड़ना होगा और एक विशेष पिन बनाना होगा जो ट्रांजक्शन के वक़्त पूछा जाएगा। यहां हम आपको बताने वाले है कि आप कैसे व्हॉट्सऐप के जरिए पैसा भेज सकते हैं-
बैंक खाते को जोड़ना
स्टेप 1- व्हॉट्सऐप खोले> सेटिंग में जाएं> पेमेंट ऑप्शन चुनें।
स्टेप 2- पेमेंट ऑप्शन में अपने बैंक खाते को जोड़ें और उसकी सारी जानकारी भर दे।
स्टेप 3- अगर आपको व्हॉट्सऐप की शर्तें और कंडीशन मंजूर हो तो उन्हें पढ़कर एक्सेप्ट एंड कंटिन्यू को चुनें।
स्टेप 4- बैंक से जुड़े नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसके कोड से आपके बैंक खाते की पुष्टि हो जाएगी।
स्टेप 5- खाता पुष्टि के बाद आपका बैंक खाता जुड़ जाएगा। अगर एक से ज्यादा बैंक अकाउंट हो तो उन्हें भी जोड़ सकते हैं। जुड़े हुए बैंक खातों के अंतिम 4 अंक ये दिखाएगा।
स्टेप 6- अगर आपके एक ही बैंक में कई खाते है तो वेरीफिकेशन के समय आपको सारे ऑप्शन दिखाएगा जिसमे से कोई एक खाता चुन लीजिए।
स्टेप 7- बैंक खाता जैसे ही एक बार जुड़ जाएगा, खाते की इनफॉर्मेशन ऐप्लीकेशन अपने आप ले लेगा। जुड़े हुए बैंक खाते के खाता नंबर दिखाई देंगे और एक मैसेज दिखाएगा कि आपका बैंक खाता जुड़ चुका है।
व्हॉट्सऐप मनी से पैसे भेजने का तरीका
स्टेप 1 - जिस कांटेक्ट को आपको पैसा भेजना है उस वॉट्सएप कांटेक्ट का चैट खोल लीजिये।
स्टेप 2 - अगर आपका फ़ोन एंड्राइड है तो चैट में अटैच बटन और अगर आई फ़ोन है तो प्लस बटन को दबाएं।
स्टेप 3 - पैसे भेजने के लिए पेमेंट ऑप्शन को चुनें। राशि भरिये जो आपको भेजनी है। इन सबके साथ आप कोई संदेश भी भेज सकते हो राशि के साथ कि वो किसलिए है या किस उपयोग के लिए है।
स्टेप 4 - भेजी जाने वाली राशि भरने के बाद आपको पेमेंट की पुष्टि के लिए UPI पिन डालने होंगे जो कि आपके बैंक खाते से जुड़े होंगे।
स्टेप 5 - एक बार ट्रांजक्शन पूरा हो जाएगा तो भेजी गई राशि मैसेज के रूप में दिखाई देगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
