कम हो गई रेडमी 10 स्मार्टफोन की कीमत

सस्ते फोन को ढूंढने वाले लोगों के लिए श्याओमी एक अच्छी खबर लेकर आया है। श्याओमी के बजट स्मार्टफोन रेडमी 10 की कीमत पहले से भी कम कर दी गयी है। रेडमी 10 को इस साल मार्च में ही लॉन्च किया गया था।
रेडमी 10 को दो वैरिएंट्स में लांच किया गया था। 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी मेमोरी वाले स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये थी और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी मेमोरी वाले स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपये थी। अब इन दोनों वैरिएंट्स की कीमत में कटौती की गई है।
रेडमी 10 का 4 जीबी रैम वाला स्मार्टफोन अब 9,999 रुपये में मिलेगा। वहीं 6 जीबी रैम वाले स्मार्टफोन की कीमत में 500 रुपये की कटौती करके इसे 12,499 रुपये का कर दिया गया है। रेडमी 10 स्मार्टफोन कैरेबियन ग्रीन, पैसेफिक ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर में आ रहा है। अगर आपके पास ICICI बैंक का कार्ड है तो वेबसाइट इस पर 1250 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दे रही है।
6000 एमएएच की 18 वाट फ़ास्ट चार्जिंग के सपोर्ट वाली बैटरी के साथ रेडमी 10 स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.71 इंच की HD+ स्क्रीन है। रेडमी 10 में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 2-मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ दिया गया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
