तेजस में मिलेंगी प्लेन जैसी सुविधाएं, देखकर हैरान रह जाएंगे आप

ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को भारतीय रेलवे जल्द ही लग्जरी ट्रेन तेजस का तोहफा देने जा रहा है। सबसे पहले ये ट्रेन मुंबई और गोवा रूट के पर चलाई जाएगी।
जानकारी के मुताबिक रेलवे इसकी लॉन्चिंग जून में कर देगी। प्लेन जैसी सुविधाओं वाली तेजस एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले यात्रियों को न सिर्फ सेलेब्रिटी शेफ द्वारा तैयार खाना मिलेगा बल्कि हर सीट पर मनोरंजन के LCD स्क्रीन लगे हुए मिलेंगे। इस ट्रेन में यात्रियों को चाय, कॉफी वेंडिंग मशीन के मज़े भी मिलेंगे।
ऑटोमैटिक डोर वाली देश की पहली ट्रेन है तेजस
20 डिब्बों वाले तेजस एक्सप्रेस में ऑटोमैटिक डोर और कोच को जोड़ने वाला रास्ते पूरी तरह बंद होंगे। यह इंडियन रेलवे की इस तरह की पहली ट्रेन होगी। इस समय ऑटोमैटिक डोर सिर्फ मेट्रो में ही हैं। मुंबई और गोवा के बीच इस ट्रेन के शुरू हो जाने के बाद इसे दिल्ली और चंडीगढ़ के बीच चलाया जाएगा।
रेलवे मिनिस्ट्री के ऑफिसर के मुताबिककि तेजस एक नई तरह की प्रीमियम ट्रेन है। इसके साथ-साथ ट्रेन के बॉयो-वैक्यूम टॉयलेट में वाटर लेवल मीटर, सेनेटाइजर टैप और हैंड ड्रायर भी होगा। ट्रेन में आपको वाईफाई की सुविधा भी दी जाएगी। ट्रेन के इंटीरियर का कलर एक्सटीरियर के कलर के मुताबिक होगा।
एग्जिक्यूटिव क्लास के कोच वाली तेजस में 22 नए फीचर होंगे, जिनमें फायर और स्मोक डिटेक्टेशन सिस्टम होगा। ऑफिसर का कहना है कि रेलवे इस ट्रेन के ज़रीए पेसेंजर्स को कम्फर्ट फैसिलिटीज़ देगी। इसके अलावा ट्रेन में मैगज़ीन और न्यूज़पेपर भी मौजूद रहेंगे। तेजस डिब्बों में ब्रेल डिस्प्ले, डिजिटल बोर्ड और इलेक्ट्रॉनिक रिजर्वेशन चार्ट भी शामिल होंगे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
