कमाल का है ओपो का ये नया फोन, बिक्री आज से शुरू

Oppo F7 की बिक्री आज से शुरू हो गई है। ओप्पो के इस फोन को ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध कराया गया है। अब यह ओपन सेल में मिलेगा। Oppo F7 के 4 जीबी रैम वेरिएंट को अमेज़न इंडिया, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन ओप्पो स्टोर में उपलब्ध करा दिया गया है। लेकिन अभी स्पेशल एडिशन मॉडल को उपलब्ध कराए जाने के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। इस स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते फ्लैश सेल के ज़रिए उपलब्ध कराया गया था।
Oppo F7 में 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह 6.23 इंच के पतले बेज़ल डिस्प्ले के साथ आता है और फ्रंट पैनल पर iPhone X जैसा नॉच है। भारत में Oppo F7 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,990 रुपये है। यह लाल और सिल्वर रंग में उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड यूज़र को 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। यूज़र को जियो की ओर से 120 जीबी 4जी डेटा दिया जाएगा और 12 महीने में 1,200 रुपये कैशबैक भी। इसके अलावा कंपनी के अधिकृत स्टोर से खरीददारी करने पर एक साल के लिए स्क्रीन बदलने की गारंटी मिलेगी।
ओप्पो ने इस फोन का सोलर रेड और डायमंड ब्लैक स्पेशल एडिशन वरेरिएंट लॉन्च किया है जो 6 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। इस वेरिएंट की कीमत 26,990 रुपये है। फिलहाल, इस वेरिएंट को उपलब्ध कराए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। डुअल सिम Oppo F7 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.0 पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) फुल स्क्रीन 2.0 डिस्प्ले है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
